Semifinal: चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया. टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में अबतक धाकड़ प्रदर्शन किया है. ग्रुप स्टेज मुकाबले में टीम इंडिया ने अब तक सभी मुक़ाबले को अपने नाम किया है. वहीं अब टीम इंडिया को महा-मुक़ाबला खेलना है. दरअसल टीम इंडिया को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुक़ाबला खेलना है.
ये मुक़ाबला चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफइनल मुक़ाबला होने वाला है. टीम इंडिया इस मुक़ाबले के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही है. लेकिन इस महा मुक़ाबले से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. दो खिलाड़ी टीम से बाहर हो गए हैं. आइये जानते हैं ऐसे में क्या हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11.
पंत- सुंदर हुए बाहर
सेमीफइनल मुक़ाबले से पहले ही टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल टीम इंडिया की 15 सदस्यों वाली टीम से दो खिलाड़ी टीम से बाहर हो गए हैं. दरअसल टीम इंडिया के महान दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को अभ्यास के दौरान चोट आयी थी जिसके बाद उन्होंने एक भी मुकबला नहीं खेला है. ऐसे में सीधे वो महामुकाबले में नहीं उतरने जा रहे हैं. वो लगभग टीम इंडिया से बाहर ही माने जा रहे हैं. ऐसे में सेमीफइनल के लिए जो टीम बनेगी उसमें ऋषभ पंत नहीं होंगे ऐसा मान कर चला जा रहा है.
वरुण बने रहेंगे टीम के साथ
वहीं इस बड़े मुक़ाबले से पहले वाशिंगटन सूंदर भी बहार हो सकते हैं, ऐसे में कोच के पास बेहद कम विकल्प बच जाता है. अब सेमीफइनल के लिए बस 13 खिलाड़ियों में से ही प्लेइंग 11 के लिए खिलाड़ी को चुनना होगा. इसके साथ ही इस मुक़बले में हर्षित राणा की वापसी हो सकती है. ऐसा माना जा रहा है की भारत दो तेज़ गेंदबाज़ों के साथ ये मुक़ाबला खेल सकती है. वहीं इस मुक़ाबले में कुलदीप यादव को आराम देकर फिरकी गेंदबाज़ वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है.
Semifinal में भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी
डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित टीम हैं, आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है.
Also Read : सेमीफाइनल से ठीक एक दिन पहले टीम इंडिया के अहम सदस्य की माँ का हुआ निधन, लौटा वापस भारत, मैच करेगा मिस