Sunil Gavaskar and Jemimah Rodrigues: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिगेज मैदान पर अपनी बल्लेबाजी और फील्डिंग से तो टीम को जीत दिलाती ही हैं और फैंस का भरपूर मनोरंजन करती ही हैं।
लेकिन मैदान के बाहर अपने गाने की स्किल और गिटार बजाने की काबिलियत से भी वह सभी का दिल लुभाती हैं और हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने उन्हें गिटार वाला बैट गिफ्ट किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वह वायरल हो रही हैं और हर कोई उस बैट को देख अपना-अपना रिएक्शन दे रहा है।
Sunil Gavaskar ने Jemimah Rodrigues को गिफ्ट किया बैट

बता दें कि इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जेमिमा रोड्रिगेज सुनील गावस्कर से मिलते नजर आ रही हैं और इस दौरान सुनील गावस्कर ने उन्हें बैट जैसा दिखने वाला गिटार गिफ्ट किया। उसके बाद दोनों ने एक संग बैठकर गाना गुन गुनाया।
जेमिमा ने गाया “ये दोस्ती हम नहीं तोडेंगे” गाना
लीजेंडरी किक्रेटर सुनील गावस्कर से गिटार मिलने के बाद जेमिमा रोड्रिगेज उन्हीं के संग बैठकर ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे का गाना गुनगुनाते नजर आईं और सुनील गावस्कर भी उनके सुर में सुर मिलाते दिखाई दिए। बता दें कि जेमिमा रोड्रिगेज को हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया और वह WPL के चौथे सीजन यानी WPL 2026 में हमें कप्तानी करते दिखाई देने वाली हैं।
पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने जेमिमा रोड्रिग्स को गिफ्ट में दिया बैट के आकार का गिटार
◆ जेमिमा ने सुनाया ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ गाना #SunilGavaskar | #JemimahRodrigues | Sunil Gavaskar | Jemimah Rodrigues pic.twitter.com/93gPy6nnMf
— News24 (@news24tvchannel) January 10, 2026
WPL 2026 में करेंगी कप्तानी
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी ने अपनी महिला टीम का कप्तान जेमिमा रोड्रिगेज को बनाया है और टीम उम्मीद जता रही है कि जेमिमा रोड्रिगेज की कप्तानी में यह टीम अलग ऊंचाइयों पर पहुंचेगी। हालांकि ऐसा हो पाएगा या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा। मगर उम्मीद है कि टीम पहले के मुकाबले और बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।
बता दें कि दिल्ली की टीम लगातार दो बार फाइनल में पहुंचने में कामयाब तो हुई है। मगर अभी तक ट्रॉफी नहीं उठा सकी है। अगर इस बार जेमिमा रोड्रिगेज ऐसा करने में कामयाब हो जाएंगी तो वह इतिहास रच देंगी और आने वाले कई सालों तक दिल्ली कैपिटल्स के फैंस के बीच अपनी एक अलग जगह बनाए रहेंगी।
New season 🤝 New Captain 🙌@DelhiCapitals fans, welcome your skipper Jemimah Rodrigues 💙 🫡#TATAWPL | @JemiRodrigues pic.twitter.com/pI96Pwz2u4
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) December 23, 2025