Sunil Gavaskar: जैसे-जैसे आईपीएल 2025 आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे प्लेऑफ की तस्वीर साफ होती जा रही है। इसके साथ ही क्रिकेट के पंडित लीग के 18वें सीजन के चैंपियन को लेकर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। इस कड़ी में भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भी टूर्नामेंट को लेकर एक बड़ भविष्यवाणी कर दी है।
उन्होंने बताया कि कौन सी टीम इस सीजन बाजी मार सकती है। गावस्कर की इस भविष्यवाणी ने
सबको हैरान कर दिया है, क्योंकि उन्होंने मुंबई इंडियंस नहींं बल्कि इस टीम को आईपीएल 2025 का विजेता बताया है।
Sunil Gavaskar ने MI नहीं इस टीम को बताया IPL 2025 का विजेता

आईपीएल 2025 जैसे-जैसे अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहा है वैसे-वैसे क्रिकेट के तमाम प्रकांड पंडित इसे लेकर अपनी राय दे रहे हैं। वह इस टूर्नामेंट को लेकर अपनी-अपनी भविष्यवाणी कर रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भी इस सीजन के विजेता टीम को लेकर एक भविष्वाणी की है। उन्होंने इस सीजन धमाल मचा रही मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस को नहीं बल्कि आरसीबी को विजेता बताया है।
गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि , “RCB इस सीजन शानदार बल्लेबाज़ी कर रही है और उनकी फील्डिंग भी लाजवाब है। मुंबई इंडियंस करीब जरूर है, लेकिन उन्होंने अभी-अभी लय पकड़नी शुरू की है और उनके आगे तीन मुश्किल मैच हैं। वहीं RCB पहले से ही बेहतरीन लय में है और मेरी नजर में वो खिताब की सबसे प्रबल दावेदार है।”
प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर RCB का कब्जा
विराट कोहली (Virat Kohli) की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 16 अंक के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज है। टीम ने कल चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ की ओर एक कदम और बढ़ाया है। टीम इस सीजन शुरुआत से ही काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रही थी। उन्होंने अपने 11 मैच में से 8 में जीत दर्ज कर अपने इरादे साफ कर दिए हैं।
टीम ने इस सीजन अभी तक अपने घर के बाहर सभी मैच जीते हैं। नए कप्तान रजत पाटीदार की कप्तानी में टीम की बल्लेबाजी से लेकर फिल्डिंग ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के लिए टीम स्क्वॉड का ऐलान, दिग्गज ऑलराउंडर की हुई वापसी
नंबर 8 तक मौजूद बल्लेबाजी ऑप्शन
पिछले कुछ सीजन तक टीम के बल्लेबाजी समस्या से जूझना पड़ रहा था लेकिन उस सीजन ऐसा कुछ नहीं है। टीम में नंबर 8 तक बल्लेबाजी ऑप्शन मौजूद हैं जोकि मुश्किल परिस्थियों में टीम के लिए रन बना सकते हैं। दरअसल पिछले कुछ सीज तक टीम अपने कुछ स्टार बल्लेबाज पर ही आश्रित थी, अगर वह नहीं चलते तो टीम धराशाही हो जाती थी, लेकिन इस बार फ्रेंचाइजी ने उस समस्या का हल खोज लिया है।
टीम में मौजूद टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार और देवदत्त पडिक्कल जैसे खिलाड़ी लगातार टीम के लिए उपयोगी योगदान दे रहे हैं। अगर टीम इस तरह एक जुट होकर खेलती रही तो टीम को इस सीजन इतिहास रचने से कोई नहीं रोक पाएगा। देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम इस सीजन ट्रॉफी उठाने में सफल हो पाती है या नहीं।
यह भी पढ़ें: दाढ़ी के बिना भी बॉलीवुड हीरो को मांत देते ये 3 भारतीय क्रिकेटर, इनके आगे सलमान-शाहरुख भी लगते फीकें