Suresh Raina

Suresh Raina: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) इन दिनों अमेरिका में हैं। सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भारतीय क्रिकेट टीम की लंबे समय तक सेवा की है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते थे। हालांकि, कुछ साल पहले सीएसके (CSK) ने उन्हें रिटेन किया था। इसके बाद से वें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से भी बाहर चल रहे हैं।

Suresh Raina की धमाकेदार पारी, शाकिब के खिलाफ बरपाया कहर

टीम इंडिया और IPL में नहीं मिल रहा था मौका, तो सुरेश रैना अमेरिका टीम के बन गए नए कप्तान 1

पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। हालांकि, अब अमेरिका में क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा रहे हैं। नेशनल क्रिकेट लीग (NCL) द्वारा आयोजित ‘सिक्स्टी स्ट्राइक्स’ टूर्नामेंट में न्यूयॉर्क लायंस के लिए खेलते हुए रैना ने लॉस एंजिल्स वेव्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। 5 अक्टूबर को खेले गए इस मुकाबले में रैना ने बांग्लादेशी ऑलराउंडर  कप्तान शाकिब अल हसन की कप्तानी वाली टीम के एक ओवर में दो छक्के और एक चौका जड़कर 18 रन बटोरे। रैना की इस आक्रामक पारी के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें उनका स्पिनरों के खिलाफ वही पुराना दबदबा दिख रहा है।

रैना और थरंगा की साझेदारी ने बनाई मजबूत नींव

37 वर्षीय रैना ने अपनी पुरानी लय में वापसी की और यह दिखाया कि वह अभी भी बड़े शॉट्स लगाने में सक्षम हैं। उनकी 28 गेंदों में नाबाद 53 रन की पारी में छह चौके और तीन छक्के शामिल थे। उन्होंने पूर्व श्रीलंकाई ओपनर उपुल थरंगा के साथ मिलकर 89 रनों की अहम साझेदारी की, जिससे न्यूयॉर्क लायंस ने अपने 10 ओवरों में 126/4 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। थरंगा ने 23 गेंदों पर 40 रन बनाए। इससे पहले टीम ने शुरुआती झटका तब झेला जब असद शफीक महज 3 रन बनाकर आउट हो गए थे।

लॉस एंजिल्स वेव्स की कमजोर शुरुआत और हार

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लॉस एंजिल्स की टीम को शुरुआत में ही बड़ा झटका लगा, जब ओपनर स्टीवी एस्किनाज़ी पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। हालांकि एडम रॉसिंगटन (31 रन, 15 गेंद), टिम डेविड (19 रन, 10 गेंद), और जो बर्न्स (17 रन, 9 गेंद) ने कुछ प्रयास किए, लेकिन यह जीत के लिए पर्याप्त नहीं था। शाकिब भी बल्ले से नाकाम रहे और 16 गेंदों पर सिर्फ 13 रन बना पाए। न्यूयॉर्क के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जहां अमेरिकी तेज गेंदबाज शौर्य गौर ने तीन विकेट झटके और अनुभवी दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर तबरेज़ शम्सी ने दो विकेट हासिल किए, जिससे लॉस एंजिल्स की टीम 107/6 पर ही सिमट गई।

यह भी पढ़ें: शिवम दुबे के बाद ये 3 भारतीय खिलाड़ी भी हुए बांग्लादेश टी20 सीरीज से बाहर, नहीं खेल पाएंगे SERIES का एक भी मैच