सुरेश रैना (Suresh Raina): इंग्लैंड और इंडिया के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है. ये सीरीज 3 मैचों की है. 3 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम अभी 2-0 से आगे चल रही है और इसका तीसरा मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जा रहा है. तीसरे वनडे मैच के बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और कॉमेंटेटर सुरेश रैना ने विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने अपने बयान में क्रिकेट के भगवन कहे जाने सचिन तेंदुलकर अपमान किया है और उनकी जगह पर इस खिलाड़ी को सर्वेश्रेष्ठ ओपनर बताया है.
Suresh Raina ने रोहित को चुना बेस्ट ओपनर
दरसल आपको बता दें, की पूरा माजरा ये है कि इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा था जहाँ पर सुरेश रैना से कमेण्ट्री के दौरान उनसे उनका बेस्ट ओपनिंग बल्लेबाज के बारे में पूछा गया था जिसमें उन्होंने अपने जवाब से सभी को चौंका दिया था. सभी को लग रहा था कि सुरेश रैना इसमें वनडे क्रिकेट के सबसे बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम लेंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और उन्होंने उनकी जगह पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का नाम लिया था.
Suresh Raina calls Rohit Sharma the greatest opener in ODI history! (Star Sports) 🌟🏏
NOTE: But what about Sachin Tendulkar?#RohitSharma #ODILegend #Hitman #SachinTendulkar #sureshraina #INDvsENG #Jaspritbumrah𓃵 #ChampionsTrophy2025 #TeamIndia #vodafoneidea #RanveerAllahbadia pic.twitter.com/LfFGUL8iYY
— Mayank🇮🇳 (@mk_srivastava20) February 12, 2025
ओपेनिंग के बाद बदला दोनों खिलाड़ियों का करियर
रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर दोनों खिलाड़ियों का करियर ओपनिंग करने के बाद पूरी तरह से बदल गया था. दोनों अपनी जनरेशन के बेस्ट ओपनर्स है और उन्होंने अपने खेल से अपनी टीम को न जाने कितने मैच जिताये है, लेकिन कभी भी दो युगों के बल्लेबाजों की तुलना नहीं की जा सकती है. क्योंकि दोनों युगों में खेल के नियम, गेंदबाजों और अन्य परिस्थितियों में काफी बदलाव आते है लेकिन फिर भी रैना ने इस सवाल का जवाब देते हुए अपने पुराने साथी रोहित शर्मा का नाम लिया था.
अच्छे हैं दोनों के आंकड़े
वहीँ अगर इन दोनों बल्लेबाजों के ओपनिंग में प्रदर्शन को देखें, तो रोहित ने 179 पारियों में 50.04 की औसत से 8958 रन बनाये है. इस दौरान उन्होंने 30 शतक लगाए है. वहीँ अगर सचिन तेंदुलकर की बात करें, तो उन्होंने 340 पारियों में 45.02 की औसत से 15310 रन बनाये है और इस दौरान उन्होंने 45 शतक लगाए है. सचिन ने बतौर ओपनर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाये है.