Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

सुरेश रैना ने संन्यास से लिया यू-टर्न, लेकिन भारत छोड़ अमेरिका के लिए खेल रहे क्रिकेट, डेब्यू में ही ठोकी तूफानी फिफ्टी

Suresh Raina

सुरेश रैना (Suresh Raina): भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. इसके बाद से वे टीम इंडिया (Team India) की जर्सी में दोबारा खेलते हुए दिखाई नहीं दिए लेकिन अब उन्होंने अपने संन्यास से यू-टर्न लिया है.

रैना ने अब एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापसी की है. हालाँकि, इस बार वे भारत के लिए नहीं बल्कि अमेरिका में खेलते हुए नजर आये हैं. वापसी मैच में रैना ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है और उनके सामने गेंदबाज भी बेबस नजर आये.

Suresh Raina ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक

दरअसल, मौजूदा समय में संयुक्त राज्य अमेरिका में नेशनल क्रिकेट लीग टी-10 2024 खेली जा रही है. इस लीग में न्यूयॉर्क लायंस सीसी की तरफ से खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं और यही नहीं वे इस टीम की कप्तानी करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.

इसी लीग में रैना (Suresh Raina) ने लॉस एंजलिस वेव्स सीसी के खिलाफ खेलते हुए ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा. इस मैच में रैना ने 28 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 53 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 3 छक्के निकले.

Suresh Raina

न्यूयॉर्क लायंस ने दर्ज की मुकाबले में जीत

अगर इस मैच की बात करें तो इस मुकाबले में रैना की कप्तानी वाली टीम ने जीत दर्ज की. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी न्यूयॉर्क की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 126 रन बना लिए थे.

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए लॉस एंजलिस की टीम 107 रन ही बना सकी और इस मैच में इसी के साथ रैना की कप्तानी वाली टीम ने 19 रनों से जीत दर्ज की. रैना के अलावा इस मैच में उपुल थरंगा ने भी 23 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली.

Suresh Raina ने 2020 में ले लिया था संन्यास

अगर रैना की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए कई बार यादगार पारियां खेली हैं. हालाँकि, इस खिलाड़ी ने साल 2020 में अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था. इसके बाद वे 2022 में भी आईपीएल में खेलते हुए दिखाई नहीं दिए और आईपीएल से भी संन्यास की घोषणा कर दी थी.

हालाँकि, पिछले कुछ समय से सुरेश मैदान पर दिखाई दिए हैं और उन्होंने लेजेंड्स लीग जैसे कुछ टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है. इसी कड़ी में वे अब अमेरिका में भी क्रिकेट खेल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली-बुमराह-गिल को आराम, न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! अर्शदीप-ऋतुराज को मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!