Champions Trophy: जैसे-जैसे चैंपिंयंस ट्रॉफी (Champions Trophy) नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे खिलाड़ियों पर फॉर्म में आने का दबाव बढ़ रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बोर्ड 12 फरवरी से तक टीम में बदलाव कर सकती है।
12 तारिख से पहले ही खबर आ रही है कि इस भारतीय टीम में कुछ खिलाड़ियों की सरप्राइज एंट्री हो सकती है। जिसमें वरुण चक्रवर्ती, तेज गेंदबाज हर्षित राणा और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की टीम में एंट्री हो सकती है।
चक्रवर्ती-हर्षित-संजू की Champions Trophy में एंट्री!
भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज में खराब फॉर्म के आधार पर चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) से पहले बोर्ड कुछ खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर टीम में दूसरे खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है।
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि चैंपिंयस ट्रॉफी से पहले टीम में बदलाव हो सकते हैं। बता दें रिपोर्ट है कि स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, तेज गेंदबाज हर्षित राणा और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल किया जा सकता है।
ये खिलाड़ी होंगे बाहर!
दरअसल खबर है कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) से पहले टीम से कुछ खिलाड़ियों में बदलाव किए जाएंगे। जिसमें स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को बाहर कर वरुण को चैंपियंस ट्रॉफी लिए शामिल किया जा सकता है क्योंकि वरुण काफी शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं।
इसके अलावा अगर विकेटकीपर की बात की जाए तो खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल को बाहर कर मैनेजमेंट संजू सैमसन को दे सकती है। राहुल का प्रदर्शन इंग्लैंड सीरीज में काफी निराशाजनक रहा। जिसमें उन्होंने 2 मैच में केवल 12 रन ही बनाए हैं।
क्या बुमराह होंगे Champions Trophy से बाहर?
आखिरी बदलाव भारत के लिए काफी बड़ा झटका है जोकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का है। बता दें बुमराह NCA में स्कैनिंग के लिए हैं जहां उन्हें बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया है। रिपोर्ट्स आ रही है कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से फिट ना होने के कारण बाहर हो सकते हैं और उनकी जगह टीम में हर्षित राणा को जगह मिल सकती है।
Champions Trophy के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी।