ए बी डिविलियर्स (AB de Villiers): अपने खेल से सभी को हैरान करने वाले और अपने अजीबो गरीब शॉट्स के लिए मशहूर साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी ए बी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने साल 2018 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेकर अपने सभी क्रिकेट फैंस को भौंचक्का कर दिया था. डिविलयर्स मैदान के हर कोने में शॉट लगा लेते थे जिसकी वजह से उन्हें मिस्टर 360 भी कहा जाता था.
हालाँकि उसके बाद वो कुछ सालों तक लीग क्रिकेट खेलते रहे थे लेकिन उसके बाद उन्होंने कुछ साल पहले उससे भी संन्यास लेकर अपने फैंस का दिल तोड़ दिया था लेकिन अब उनके फैंस के लिए खुशखबरी है कि एक बार फिर से डिविलियर्स क्रिकेट के मैदान में वापसी करने वाले है.
फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर सकते हैं AB de Villiers
आपको बता दें, कि मेलिंडा फैरेल को दिए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि “मैं एक दिन फिर से क्रिकेट में वापसी कर सकता हूँ. हालाँकि इसकी मैं कोई पुष्टि नहीं कर रहा हूँ, लेकिन ये मुझे अब महसूस हो रहा है.
मेरे बच्चे मुझे क्रिकेट खेलने को लेकर काफी फ़ोर्स कर रहे है. और अब मुझे लगता हैं कि मैं उनके साथ अब नेट्स पर जा सकता हूँ और मुझे अगर मजा आता है तो मैं फिर से कैसुअल क्रिकेट खेल सकता हूँ. हालाँकि मैं आईपीएल या फिर साउथ अफ्रीका के लिए नहीं खेलूंगा.”
आँख ने दिया साथ तो खेल सकता हूँ क्रिकेट
🚨 GOOD NEWS FOR CRICKET FANS 🚨
– Ab De Villiers hinted that he might make a comeback in Cricket. pic.twitter.com/O4BX2BVK1x
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 21, 2025
डिविलियर्स ने कहा कि मैं सिर्फ मजे के लिए खेलना चाहता हूँ. मैं किसी दबाव में नहीं खेलना चाहता हूँ. अगर मेरी आँख ठीक तरीके से काम कर रही है तो मैं देखूंगा कि क्या मैं फिर से आनंद के साथ क्रिकेट खेल सकता हूँ. हालाँकि उन्होंने कहा कि इसके लिए मुझे मेरी टीम में इमरान ताहिर चाहिए जो कि 45 साल के हो गए है और अभी भी दुनिया भर की लीग में क्रिकेट खेल रहे है.
2021 आईपीएल के बाद लिया था संन्यास
आपको बता दें, कि डिविलियर्स ने साल 2021 में आखिरी बार कोई क्रिकेट मैच खेला था उसके बाद उनको आँखों की दिक्कत की वजह से उन्होंने संन्यास लेना पड़ गया था. डिविलयर्स की आँख में रेटिना की दिक्कत थी जिसकी वजह से उन्हें अच्छे से दिखाई नहीं देता था और उन्हें सब कुछ धुंधला धुंधला सा दिखता था जिसकी वजह से उनको बल्लेबाजी करने में दिक्कत आती थी इसलिए उन्होंने संन्यास लिया था.