Surya and Gambhir hatched a dangerous conspiracy together, Sanju Samson was excluded from Bangladesh T20 series

Sanju Samson: भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली जाने वाली टी20आई सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हो चुका है। इस टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को भी जगह मिली है। इससे पहले संजू सैमसन (Sanju Samson) टीम इंडिया के टी20 विश्व कप का हिस्सा रहे थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई थी। इससे पहले उनके साथ ऐसा कई बार हुआ है कि उन्हें टीम में तो चुन लिया जाता है, लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलती है।

Sanju Samson तीनों मैचों से रखे जा सकते हैं बाहर

Sanju Samson

Advertisment
Advertisment

संजू सैमसन को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20आई सीरीज में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज चुना गया है। हालांकि, संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल पाएगा यह कहना मुश्किल है। क्योंकि इससे पहले भी उन्हें टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह तो दी गई है, लेकिन प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया जाता है। ऐसे में भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेली जानी वाली तीन मैचों की टी20आई सीरीज के दौरान उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेइंग इलेवन से एक बार फिर बाहर रखा जा सकता है।

Guatam Gambhir इस खिलाड़ी को दे सकते हैं मौका

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और टी20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव इस सीरीज के तीनों मैचों में संजू सैमसन की जगह जितेश शर्मा को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में मौका दे सकते हैं। इसके साथ ही इस सीरीज में पारी की शुरुआत कप्तान सूर्यकुमार यादव भी कर सकते हैं। इससे पहले भी ऐसा हो चुका है, जब शानदार फॉर्म में चल रहे मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज और ओपनर ईशान किशन को टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने के लिए जितेश शर्मा को टीम के प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई थी। इसके बाद ही ईशान किशन नाराजगी में दक्षिण अफ्रीका दौरा बीच में ही छोडकर घर वापस चले आए थे।

इस सीरीज के बाद टीम से भी बाहर हो सकते हैं Samson

इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने वाले संजू सैमसन भले इस बार टीम में चुन लिए गए हैं, लेकिन आने वाले समय में उन्हें टीम से भी बाहर किया जा सकता है। इस समय ऋषभ पंत और केएल राहुल बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने के कारण आराम कर रहे हैं। ऐसे में जब वें दोनों टी20 में वापसी करेंगे, तो संजू सैमसन को टीम से बाहर किया जा सकता है।

यह भी पढें: कुलदीप यादव का खेल अब खत्म, गौतम गंभीर को मिल गया उनका तगड़ा रिप्लेसमेंट, एक मैच में 9 विकेट लेकर मचाया तहलका

Advertisment
Advertisment