Surya (captain), Reddy, Parag, Abhishek,chakaravarthy... 15-member Team India fixed for Asia Cup 2025!

Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया की सबसे बेहतरीन टीम है और एशिया कप में भारत का अलग ही दबदबा देखने को मिलता है। टीम इंडिया सबसे अधिक बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम करने वाली टीम है।

टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी ने एशिया कप का 16वां संस्करण यानी एशिया कप 2023 जीता था और अब टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इसका 17वां संस्करण जीत सकती है। तो आइए जानते हैं कि इस टूर्नामेंट का आयोजन कब होने जा रहा है और इसके लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है।

अक्टूबर के महीने में होगा Asia Cup 2025

बता दें कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन इस साल अक्टूबर के महीने में होने जा रहा है। इस बार का यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव संभाल सकते हैं। चूंकि रोहित शर्मा के बाद से अब तक उन्होंने भारत को जितने भी टी20 सीरीज में लीड किया है सभी में भारत विजयी रहा है।

ऐसे में उनका कप्तान बनना तय है और इस दौरान उनकी अगुवाई में नितीश कुमार रेड्डी, रियान पराग, अभिषेक शर्मा और वरुण चक्रवर्ती जैसे स्टार खिलाड़ी भी खेलते दिखाई दे सकते हैं।

इन-इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह

Team India

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में बतौर विकेटकीपर संजू सैमसन के साथ ही साथ ध्रुव जुरेल खेलते दिखाई दे सकते हैं। वहीं इसके साथ ही साथ अभिषेक शर्मा, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है।

हालांकि अगर उस समय कोई खिलाड़ी चोटिल रहता है या उसका फॉर्म काफी खराब रहता है तो अंतिम मौके पर उसे टीम से ड्राप किया जा सकता है और नए खिलाड़ी की एंट्री हो सकती है। मगर इस समय जैसा दिखाई दे रहा है उसके अनुसार कुछ ऐसी ही टीम एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए चुनी जा सकती है।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की 15 सदस्यीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।

यह भी पढ़ें: फैंस के लिए बुरी खबर, बुमराह के बाद ये 3 स्टार खिलाड़ी भी हुए चोटिल, चैंपियंस ट्रॉफी से हुए बाहर