Team India: इंटरनेशनल क्रिकेट में क्रिकेट का महाकुंभ खेला जा रहा है। हर कोई न कोई सीरीज खेली जा रही है। क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिस पूरी दुनिया में खूब पसंद किया जाता है। क्रिकेट को फैंस के एक खेल की तरह नहीं देखते हैं बल्कि इस खेल से उनकी भावनाएं जुड़ी हैं।
इसी बीच क्रिकेट को लेकर एक और खबर सामने आ रही है। दरअसल जुलाई में होने वाले ओलंपिक मैच के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) सामने आ रही है। जिसमें सूर्यकुमार यादव को कप्तानी का जिम्मा सौंपा जा सकता है वहीं रिंकू सिंह, रियान पराग, और वरुण चक्रवर्ती भी इन मैचों का हिस्सा हो सकते हैं। इन ओलंपिक मैच के लिए खिलाड़ी लगभग-लगभग शॉर्टलिस्ट हो चुके हैं।
ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी
क्रिकेट ऐसा खेल है जोकि पूरी दुनिया को आपस में जोड़ा है। क्रिकेट को पूरे विश्व में खूब पसंद किया जाता है। इस कारण क्रिकेट प्रेमी बड़े ही उत्साह के साथ आईसीसी टूर्नामेंट्स और सीरीज का इंतजार करते हैं। तो अब उनके उनके रोमांच में और बढ़ोतरी हो गई है। दरअसल अब आप क्रिकेट को ओलंपिक में देख पाएंगे। यानि की एक बार फिर से क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी हो गई है। इस खबर से बाद से फैंस के इसके लिए बेहद उत्साहित होंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2028 में लॉस एंजेल्स में होने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट की वापसी हो रही है।
जुलाई में होंगे मैच
बताते चलें कि 2028 ओलंपिक खेलों की कमेटी ने अपने शेड्यूल का ऐलान कर दिया है, जिसमें क्रिकेट मैच 12 से 29 जुलाई के बीच लॉस एंजेल्स में खेले जाएंगे। इसमें पुरुष और महिला दोनो टीमें हिस्सा ले सकती हैं।
इन दोनो श्रेणियों में 6-6 टीमें भाग ले सकती हैं। इसमें जैसे आमतौर पर 15 से 17 सदस्यीय टीम होती है वैसे ही स्क्वाड बनाया जाएगा। क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने की बात लंबे समय से हो रही थे आखिरकार अब जाकर यह संभव हो पाया है।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले फैंस के लिए रुला देने वाली खबर, 140 आईपीएल मैच खेलने वाले क्रिकेटर ने लिया संन्यास
सूर्या हो सकते हैं कप्तान
हालांकि यह ओलंपिक मैच 2028 में खेला जाना है लेकिन उसके बावजूद बोर्ड अभी से ही टीम के सेलेक्शन में जुट गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि बोर्ड सूर्यकुमार यादव को इस मैचों के लिए टीम का कप्तान बना सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सूर्या पहले से ही टी20 टीम के कप्तान हैं।
रोहित के टी20 प्रारूप से संन्यास के बाद बीसीसीआई ने सूर्या को लंबे समय के लिए टीम का कप्तान बनाया है। साथ ही सूर्या की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। इस कारण बोर्ड उन्हें साल 2028 तक कप्तान बने रहने देगी।
इन खिलाड़ियो को मिल सकता है मौका
सूर्या की कप्तानी में बोर्ड रिंकू सिंह, रियान पराग और वरुण चक्रवर्ती को भी जगह दे सकती है। इनके अलावा अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को भी जगह मिल सकती है।
ओलंपिक मैच के लिए संभावित Team India
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रियान पराग, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
Disclaimer: ओलंपिक्स के लिए अभी तक आधिकारिक टीम की घोषणा नहीं हुई है यह लेखक की संभावित टीम है।
यह भी पढ़ें: ‘बस अब और नहीं…’ मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टूटे करोड़ो दिल, दिग्गज ऑलराउंडर ने किया संन्यास का ऐलान