Sanju Samson

संजू सैमसन (Sanju Samson): भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) की टीम मौजूदा समय में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में आमने-सामने हैं. इस श्रृंखला के ठीक बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के स्क्वॉड का भी ऐलान कर दिया है.

ऐसे में अब पहले टी-20 मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन भी फाइनल हो गई है और इसमें कई ऑलराउंडर्स को मौका दिया जा सकता है. इसके अलावा इस टीम में विकेटकीपर की भूमिका संजू सैमसन (Sanju Samson) निभाते हुए नजर आने वाले हैं.

सूर्या कप्तान, Sanju Samson होंगे विकेटकीपर

Sanju Samson

टीम इंडिया के स्क्वॉड में विकेटकीपर के रूप में दो बल्लेबाजों को शामिल किया गया है और इसमें संजू सैमसन और जितेश शर्मा का नाम शामिल है. हालाँकि, जितेश को पहले टी-20 मैच की प्लेइंग में मौका नहीं ,मिलने वाला है.

पहले मैच में संजू ही विकेटकीपिंग की भूमिका में नजर आने वाले हैं और वही ओपनिंग करते हुए भी दिखाई दे सकते हैं. इसके अलावा इस सीरीज में भारत की कप्तानी स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव करते हुए दिखाई देंगे, जो अब टी-20 टीम के कप्तान बन चुके हैं.

हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे भी हो सकते हैं प्लेइंग इलेवन में शामिल

अगर ऑलरॉउंडर्स की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम हार्दिक पांड्या का शामिल होगा. पांड्या पहले मैच में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. हार्दिक के अलावा शिवम दुबे को भी टीम इंडिया में जगह मिली है और वो भी खेलते हुए नजर आने वाले हैं.

दुबे को इससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में भी मौका मिला था और उन्होंने फाइनल में भी एक अहम पारी खेली थी. इसके अलावा युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव को भी टीम इंडिया में पहली बार मौका दिया गया है.

मयंक को पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है और वे अपना डेब्यू करते हुए दिखाई दे सकते हैं. मयंक के अलावा वरुण चक्रवर्ती की भी भारत की टीम में वापसी हुई है और वे भी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

पहले टी-20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रियान पराग, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.

यह भी पढ़ें: रणजी से 8 खतरनाक ऑलराउंडर्स चुनकर लाए गंभीर-रोहित, तो 3 मेन प्लेयर्स को आराम, न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित!