Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को अपना पहला मैच 23 मार्च को अपने सबसे बड़े दुश्मन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है। यह मैच चेन्नई के होम ग्राउडं एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11 सामने आ गई है। तो आइए जानते हैं कि इस प्लेइंग 11 में किस-किस खिलाड़ी को शामिल किया गया है।
Mumbai Indians की प्लेइंग 11 आई सामने
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने जा रहे मैच के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपनी प्लेइंग 11 तय कर ली है। रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई ने अपनी प्लेइंग में एक से बढ़कर एक धुरंधरों को मौका दिया है। बताया जा रहा है कि सीएसके के खिलाफ होने जा रहे मैच में मुंबई की प्लेइंग 11 को लीड करने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव निभांएगे। चूंकि हार्दिक पांड्या इस मैच से बाहर हो चुके हैं।
जानकारी के अनुसार चेन्नई के खिलाफ होने जा रहे मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ओर से रोहित शर्मा, रेयान रिकेलटन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, नमन धीर, रोबिन मिंज, कॉर्बिन बॉश, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा और ट्रेंट बोल्ट खेलते दिखाई दे सकते हैं।
इस वजह से हार्दिक हुए हैं मैच से बाहर
बता दें कि हार्दिक पांड्या पर स्लो ओवर रेट के चलते बैन लगा दिया गया है, जिस वजह से पहले मैच में खेलते दिखाई नहीं दे सकेंगे। बीसीसीआई ने हार्दिक पर यह बैन लास्ट सीजन 3 मैचों में देर से गेंदबाजी खत्म करने की वजह से लगाया है। बोर्ड ने पांड्या पर यह बैन सिर्फ एक मैच के लिए लगाया है। यानी वह सिर्फ आज का मैच नहीं खेल सकेंगे। ऐसे में देखना होगा कि चेन्नई के घर पर सूर्यकुमार यादव जीत दर्ज कर सकेंगे या नहीं।
कुछ ऐसी हो सकती है मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, रेयान रिकेलटन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नमन धीर, रोबिन मिंज, कॉर्बिन बॉश, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा और ट्रेंट बोल्ट।