Surya (captain), Tilak Verma, Santner, Trent Boult, Deepak Chahar... Mumbai Indians' playing 11 for the first match against CSK is out!

Mumbai Indians Playing 11: इंडियन इंडियन लीग के सीजन 18 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है और इस सीजन 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) अपना पहला मैच ही अपने सबसे बड़े दुश्मन टीम के साथ खेलते नजर आएगी। इंडियन टीम को अपना पहला मैच 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलना है।

यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा और इसमें एमआई को लीड करने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव संभाल सकते हैं। इस दौरान सूर्या की अगुआई में तिलक वर्मा, मिशेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर जैसे स्टार खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि चेन्नई के साथ होने जा रहे मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) किस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है।

सूर्या की कप्तानी में खेल सकती है Mumbai Indians

mumbai indians

दरअसल, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के मौजूदा कप्तान हार्दिक पांड्या पर इस समय स्लो ओवर रेट के चलते एक मैच का बैन लगा हुआ है, जिस वजह से वह चेन्नई वाले मैच का हिस्सा नहीं हो सकेंगे। ऐसे में इसे लीड करने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव संभाल सकते हैं और उनकी अगुवाई में एक से एक धुरंधरों को मौका मिल सकता है।

इन-इन खिलाड़ियों की हो सकती है प्लेइंग 11 में एंट्री

बता दें कि आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ओर से रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन ओपन करते दिखाई दे सकते हैं। वहीं इसके बाद नंबर 3 पर सूर्यकुमार यादव, 4 पर तिलक वर्मा, 5 पर नमन धीर और 6 पर रॉबिन मिंज खेलते नजर आ सकते हैं। इसके बाद बतौर फ़ास्ट बोलिंग ऑल राउंडर कोर्बिन बॉश और दीपक चाहर खेलते नजर आ सकते हैं। चेन्नई के साथ होने जा रहे मैच के लिए मुंबई अपनी प्लेइंग 11 में कर्ण शर्मा और मिशेल सेंटनर को स्पिन बोलिंग गेंदबाज के रूप में शामिल कर सकती है।

कुछ ऐसी हो सकती है मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कोर्बिन बॉश, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, मिशेल सेंटनर और ट्रेंट बोल्ट।

आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड

हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, रीस टॉपले, श्रीजीत कृष्णन, राज अंगद बावा, कोर्बिन बॉश, विग्नेश पुथुर, नमन धीर, जसप्रीत बुमराह, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, रॉबिन मिंज, मिशेल सेंटनर, सत्यनारायण राजू, मुजीब उर रहमान, दीपक चाहर, सूर्यकुमार यादव, रयान रिकेल्टन, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर और कर्ण शर्मा।

यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान और उपकप्तान को लेकर तस्वीर हुई साफ़, टीम इंडिया के इन 2 धुरंधरों पर जिम्मेदारी सौंप रही फ्रेंचाइजी