इस समय टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम को लीड करने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं। वहीं टेस्ट और वनडे की कप्तानी रोहित शर्मा संभाल रहे हैं। लेकिन बहुत जल्द रोहित की कप्तानी जा सकती है और टेस्ट-वनडे में दो अलग खिलाड़ी कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर भारत का अगला कप्तान कौन है, जो भारतीय वनडे और टेस्ट टीम को लीड कर सकते हैं।
यह दो खिलाड़ी संभाल सकते हैं जिम्मेदारी
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के समाप्ति के साथ ही रोहित शर्मा को कप्तान के पद से हटा दिया जाएगा। इसके बाद भारतीय वनडे टीम की कमान टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या संभालेंगे। वहीं टेस्ट टीम की अगवाई जसप्रीत बुमराह करते दिखाई देंगे।
उम्र व खराब प्रदर्शन के वजह से रोहित को होना पड़ेगा बाहर
दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा की उम्र 37 साल हो गई है और अप्रैल के महीने में वह 38 साल के हो जाएंगे। बीते कुछ समय से बतौर बल्लेबाज उनका प्रदर्शन काफी ज्यादा खराब रहा है। इस वजह से उन्हें कप्तान पद से हटाया जा सकता है और अन्य स्टार बल्लेबाजों को कप्तानी मिल सकती है।
हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या के कप्तान बनने की पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन दोनों गंभीर के फेवरेट हैं और दोनों को कप्तान बनाया जा सकता है।
इस सीरीज में करते दिख सकते हैं कप्तानी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी अगली वनडे सीरीज अगस्त में बांग्लादेश के साथ खेलनी है और इसमें हार्दिक पांड्या कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं। वहीं आईपीएल 2025 के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसमें जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं होता कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।