Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया के सिलेक्टर्स की नजर आईपीएल 2025 पर जमी हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि इसी आईपीएल से एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम तैयार हो सकती है। वहीं चर्चा इस बात की भी है कि इस बड़े मुकाबले में टीम को एक नया कप्तान मिल सकता है। बता दें, अभी तक टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते आए हैं, लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि छोटे फॉर्मेट में एक ऐसे कप्तान को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है जो थोड़ा अड़ियल मिजाज़ का है। आइए जानते हैं कि किसे मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी।
हार्दिक पांड्या बन सकते हैं कप्तान
एक दिवसीय मुकाबले में अपना दबदबा बनाने के बाद अब टीम इंडिया की नजर T20 में अपने दबदबे को कायम रखने की है। ऐसे में टीम की नजर पहले एशिया कप को अपने नाम करने की है। वहीं एशिया कप ( (Asia Cup 2025) में भारतीय टीम को नया कप्तान मिल सकता है और ये कप्तान कोई और नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या हैं। सिलेक्टर्स ऐसा चाह रहे हैं कि एशिया कप में कप्तानी सूर्यकुमार यादव की जगह हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को दी जाए, लेकिन अभी सिलेक्टर्स ने कुछ फाइनल नहीं किया है। वे अभी भी इसको लेकर हां और ना में फंसे हुए हैं।
हार्दिक के पास है अनुभव
बता दें, हार्दिक पांड्या के पास कप्तानी का अनुभव है। वो पहले भी टीम इंडिया के कुछ मुकाबलों में कप्तानी कर चुके हैं। वहीं इंडियन प्रीमियर लीग में वह मुंबई इंडियंस की टीम की कमान संभाल रहे हैं। हालांकि, उनकी अगुवाई में अभी तक टीम ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। इस बार आईपीएल में मुंबई की टीम को लगातार हार झेलनी पड़ रही है, लेकिन इसके बावजूद ऐसा माना जा रहा है कि सिलेक्टर्स की पसंद हार्दिक पांड्या हो सकते हैं।
रोहित के बाद सूर्या बने थे कप्तान
बता दें, T20 विश्व कप जीतने के बाद जब रोहित शर्मा ने संन्यास लिया था तो इसके बाद बोर्ड ने सूर्यकुमार यादव को T20 फॉर्मेट का कप्तान नियुक्त किया था। उनकी अगुवाई में टीम ने कई मुकाबले खेले हैं। वहीं अब टीम को बड़े मुकाबले खेलने हैं, जिसमें एशिया कप और साल 2026 में होने वाला T20 विश्व कप भी शामिल है। अब देखने वाली बात होगी कि क्या हार्दिक को कप्तानी सौंपी जाती है या सूर्य को ही कप्तान बना रहने दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: ज्यादा खुश ना हों ‘THALA HEATERS’, अभी भी प्लेऑफ में जा सकती है CSK, यहाँ पढ़ें तगड़ा समीकरण