भारतीय टीम (Team India): भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के बाद इस फॉर्मेट से सन्यास का ऐलान कर दिया है. रोहित अब कभी भी इस प्रारूप में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
ऐसे में सबसे बड़ा सवाल उठता है कि रोहित की इस जगह इस फॉर्मेट में भारतीय टीम का कप्तान कौन होगा। इसमें हार्दिक पांड्या का नाम भी आता है लेकिन उनकी फिटनेस को देखते हुए स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को इस फॉर्मेट का कप्तान बनाया जा सकता है.
Suryakumar Yadav होंगे परमानेंट कप्तान
दरअसल, हार्दिक के चोटिल होने के खतरे को देखते हुए सूर्या को टी-20 का परमानेंट कप्तान बनाया जा सकता है. यादव ने पहले भी टीम इंडिया की इस फॉर्मेट में कप्तानी की है और भारत को जीत भी दिलाई है. ऐसे में उन्हें कप्तानी सौंपी जा सकती है.
सूर्या मौजूदा समय में टीम इंडिया के लिए टी-20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और उन्हें भारत का अगला टी-20 कप्तान बनाया जा सकता है. सूर्यकुमार ने आईपीएल में भी कुछ मैचों में मुंबई इंडिंयस की कप्तानी करने का अनुभव है और इससे पहले वे कोलकाता के उपकप्तान भी रह चुके हैं.
रोहित के 3 छोटे भाईयों का होगा डेब्यू
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा के 3 छोटे भाईयों को अपना डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. इस कड़ी में सबसे पहले नाम युवा बल्लेबाज नेहाल वढेरा का आता है और उन्हें अपना डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. वढेरा ने पिछले दो सालों से मुंबई के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और इसका इनाम उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में मिल सकता है.
वढेरा के अलावा आईपीएल 2024 में अपनी प्रतिभा दिखाने वाले युवा खिलाड़ी नमन धीर को भी मौका मिल सकता है. उन्हें टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिल सकती है. तो वही तेज गेंदबाज आकाश मधवाल को टीम में शामिल किया जा सकता है. दरअसल, इन दोनों टीमों के बीच ये सीरीज साल 2025 में जनवरी में खेली जायेगी, जहाँ पर कुल 5 मुकाबले होंगे.
इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम
यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, नेहाल वढेरा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह.