India vs Bangladesh T20 Series: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के समाप्ति के बाद इंडियन क्रिकेट टीम को अपनी पहली टी20 सीरीज बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ खेलनी है। इस सीरीज में भारत की ओर से कई युवा खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं। आईपीएल 2025 में गेंद और बल्ले से भूचाल ला रहे कई खिलाड़ियों को बांग्लादेश टी20 सीरीज (Bangladesh T20 Series) में अपना दम दिखाने का मौका मिल सकता है।
आईपीएल 2025 में अब तक वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्य और
आयुष म्हात्रे ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और इसी के बिहाफ पर तीनों को आसानी से इंडियन टी20 टीम में जगह मिल सकती है। हालांकि इन तीनों के अलावा भी कई खिलाड़ी इस सीरीज में नजर आ सकते हैं।
युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
आईपीएल 2025 में अपने गेंद और बल्ले से बेहद ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं कई युवा खिलाड़ियों को बीसीसीआई बांग्लादेश टी20 सीरीज (Bangladesh T20 Series) के लिए टीम इंडिया में मौका दे सकती है। आईपीएल 2025 में अपने बल्ले से कमाल कर रहे वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्य और आयुष महात्रे इस सीरीज में डेब्यू कर सकते हैं।
वहीं कई अन्य खिलाड़ियों को फिर से टी20 सेटअप में शामिल किया जा सकता है। इस सीरीज के लिए भारत की टीम में साईं सुदर्शन की भी एंट्री हो सकती है। उनके अलावा रियान पराग, खलील अहमद और हर्षित राणा को फिर से कंसीडर किया जा सकता है।
सूर्यकुमार यादव कर सकते हैं कप्तानी

रोहित शर्मा के बाद से ही इंडियन टी20 टीम को लीड करने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं। सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा है। इंडिया न सिर्फ इंडिया में बल्कि बाहर भी जाकर सीरीज जीतकर आ रही है। ऐसे में उन्हें ही इस बार भी कप्तान बनाए रखा जा सकता है।
बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ भारतीय टीम का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। बीते साल भी दोनों टीमों के बीच एक सीरीज खेली गई थी। उस सीरीज को इंडियन टीम ने एकतरफ़ा तरीके से जीत लिया था और यही वजह है कि आगामी भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है।
अगस्त में खेली जाएगी सीरीज
मालूम हो कि भारत और बांग्लादेश के बीच अगस्त के महीने में तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज बांग्लादेश में खेली जाएगी। आईपीएल के समाप्ति के बाद इंडियन टीम पहला व्हाइट बॉल दौरा बांग्लादेश का करेगी, जहां वह बांग्लादेश के साथ तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलते दिखाई देगी। टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 26 अगस्त, दूसरा मुकाबला 29 अगस्त और तीसरा मुकाबला 31 अगस्त को खेला जाएगा।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम
वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्य, आयुष महात्रे, सूर्यकुमार यादव, जितेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, खलील अहमद, आवेश खान, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।
नोट: बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है। लेकिन आईपीएल 2025 में जिस तरह से यह सभी खिलाड़ी प्रदर्शन कर रहे हैं कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: KKR vs RR MATCH HIGHLIGHTS: ’31 चौके- 24 छक्के’, रियान पराग के ऐतिहासिक 6 गेंदों पर 6 छक्के बर्बाद, मात्र 1 रन से कोलकाता ने मारी बाजी