नीता अंबानी (Nita Ambani): आईपीएल 2025 शुरू होने में अभी बहुत ही अधिक समय बचा हुआ है लेकिन इसकी चर्चा अभी से ही शुरू हो गई है. अगले सीजन को लेकर फ्रेंचाइजी से लेकर फैंस तक बहुत ही उत्साहित हैं क्योंकि इस बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) मेगा ऑक्शन का आयोजन करना वाला है.
ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीम को मजबूत बनाने के लिए कई बड़े-बड़े नामों को भी रिलीज कर सकती हैं. इसी कड़ी में मुंबई इंडियंस का नाम भी शामिल है. मुंबई टीम की मालिक नीता अंबानी (Nita Ambani) इस बार अपने कप्तान हार्दिक पांड्या को भी रिलीज कर सकती है.
सूर्यकुमार यादव बन सकते हैं टीम के नए कप्तान
भारत के स्टार बल्लेबाज और टीम इंडिया के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 से पहले अपना कप्तान नियुक्त कर सकती है. यादव भारत के कप्तान हैं और ऐसे में मुंबई उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपना चाहेगी.
बता दें कि जब पिछले सीजन रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को एमआई का कप्तान बनाया गया था तो उस फैसले से सूर्या भी खुश नहीं थे. हालांकि, अब हार्दिक की जगह नीता अंबानी (Nita Ambani) यादव को कप्तान बनाया जा सकता है.
रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और ईशान किशन हो सकते हैं रिलीज
दरअसल, अगले 4 सालों की रणनीति को देखते हुए मुंबई इंडियंस इस बार अपने कई बड़े प्लेयर्स को रिलीज कर सकती है और इस कड़ी में हार्दिक पांड्या का नाम भी शामिल है. पांड्या पिछले सीजन टीम के साथ जुड़े थे लेकिन मुंबई अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी और इसी वजह से अब नीता अंबानी (Nita Ambani) उन्हें अपनी टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकती हैं.
रोहित को पिछले सीजन कप्तानी से हटा दिया गया था और इसके बाद मीडिया में उनकी नाराजगी की खबरें लगातार सामने आईं थीं और इसी वजह से उन्हें भी इस बार रिलीज किया जा सकता है.
अगर ईशान किशन की बात करें तो उन्हें भी मुंबई की टीम रिलीज कर सकती है क्योंकि पिछले सीजन वे कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे. इसके अलावा एमआई की ने टीम उन्हें 15.25 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था.
ये 10 खिलाड़ी हो सकते हैं रिटेन
मुंबई इंडियंस टीम की मालकिन नीता अंबानी (Nita Ambani) अगले सीजन से पहले 10 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. हालांकि, ये BCCI के फैसले पर निर्भर करेगा कि वे कितने खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति देता है.
इन प्लेयर्स की लिस्ट में सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा, टिम डेविड, नुवान तुषारा, आकाश मधवाल, पियूष चावला, नमन धीर और डेवाल्ड ब्रेविस का नाम शामिल है.
यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंग: 78वें स्वतंत्रता दिवस पर फैंस के लिए बुरी खबर, बांग्लादेश सीरीज से जसप्रीत बुमराह हुए बाहर