INDIA: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND VS SA) के बीच में हाल ही में 4 मुकाबलो की टी20 सीरीज खेली गई. इन 4 टी20 मुकाबले में से भारतीय टीम ने 3 मुकाबले अपने नाम करके टी20 सीरीज में 3-1 से सीरीज को अपने नाम किया.
वहीं दूसरी तरफ आज हम आपको सूर्या (Surya) नाम के एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी के बारे में बताने वाले है जिन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर भारतीय टीम के लिए प्रतिनिधित्व करने का फैसला न करके डेनमार्क (Denmark) जैसी छोटी टीम से खेलने का फैसला किया. सूर्या नाम के इस भारतीय बल्लेबाज ने हाल ही में इंटरनेशनल लेवल पर खेलने वाली इस कमजोर टीम के खिलाफ 50 रनों की तूफानी पारी खेली.
सूर्या ने INDIA छोड़ डेनमार्क से खेलने का किया फैसला
26 वर्षीय भारतीय युवा ऑलराउंडर सूर्या आनंद (Surya Anand) ने इंटरनेशनल लेवल पर टीम इंडिया (Team India) का प्रतिनिधित्व करने के बजाए डेनमार्क से क्रिकेट खेलने का फैसला किया. डेनमार्क की तरफ से सूर्या आनंद अब तक 28 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चूके है. इन 28 टी20 मुकाबलो में सूर्या आनंद (Surya Anand) ने 354 रन बनाने के साथ- साथ 17 विकेट झटके है.
सूर्या आनंद ने ग्रीस के खिलाफ खेली 50 रनों की तूफानी पारी
सूर्या आनंद (Surya Anand) ने हाल ही में ग्रीस के खिलाफ हुए टी20 मुकाबले में 27 गेंदों पर 185 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 50 रनों की तूफानी पारी खेली. अपनी इस तूफानी 50 रनों की पारी में सूर्या आनंद ने 2 चौके और 4 छक्के लगाए है. सूर्या आनंद के द्वारा खेली गई इस पारी की बदौलत ही डेनमार्क (Denmark) की टीम अपने पारी के निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 166 रनों का आंकड़ा छू पाई.
सूर्या आनंद की पारी के बदौलत डेनमार्क ने अपने नाम किया मुकाबला
डेनमार्क (Denmark) के लिए सूर्या आनंद (Surya Anand) की 27 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेलने के बाद जब ग्रीस की टीम 167 रनों के टारगेट का पीछा करने के लिए मैदान पर उतरी तो डेनमार्क की टीम ने ग्रीस को 20 ओवर में महज 134 रन ही बनाने दिए और इस तरह से डेनमार्क की टीम ने ग्रीस को उस टी20 मुकाबले में 32 रनों से करारी शिकस्त दी.