Team India: टीम इंडिया (Team India) को अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलना है। पांच मैचों की इस सीरीज के बाद टीम को कई टेस्ट सीरीज खेलना है। जिसमें से एक इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज है। टीम इंडिया यह इंग्लैंड दौरा जुन में करना है। इस सीरीज के लिए टी20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव की टेस्ट क्रिकेट में वापसी हो सकती है। तो आईए जानते हैं कौन हैं वो 15 खिलाड़ी जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में मौका मिला सकता है।
सूर्यकुमार यादव की टेस्ट टीम में हो सकती है वापसी
टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को एक बार इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिल सकता है। हालांकि सूर्या ने टीम इंडिया के लिए केवल एक ही टेस्ट मुकाबला खेला है। जिसमें उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। लेकिन टी20 में उनकी कप्तानी को देखते हुए टेस्ट क्रिकेट में उनकी वापसी की जा सकती है क्योंकि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।
दरअसल उपकप्तान जसप्रीत बुमराह हर मैच नहीं खेल सकते हैं क्योंकि वह फास्ट गेंदबाज हैं, जिस कारण उन्हें कुछ मैचों में आराम भी दिया जा सकता है। वह वर्क लोड के कारण टीम के कप्तान नहीं होंगे।
सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया
बात करें टी20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव की तो उन्होंने जब से टी20 टीम की कप्तानी संभाली है भारत ने 26 में से 24 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। सूर्या की कप्तान में टीम इंडिया का विनिंग परसेंटेज 92 प्रतिशत का रहा है। जिस कारण उन्हें टेस्ट टीम में कम बैक करने का मौका मिल सकता है।
रहाणे-पुजारा-पृथ्वी को वापसी का मौका
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्या रहाणे और पृथ्वी शॉ की लंबे समय के बाद टीम में वापसी हो सकती है। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्या रहाणे पिछले साल ही टेस्ट खेलते नजर आए थे। तीनों ही खिलाड़ियों को बीसीसीआई लगातार नजरअंदाज कर रही है। बात करें पृथ्वी शॉ की तो वह आखिरी बार टीम इंडिया के लिए साल 2021 में खेलते नजर आए थे।
ये हो सकती है संभावित Team India
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अजिंक्या रहाणे, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, केएल राहुल (विकेटकीप), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान)।