TEAM INDIA

TEAM: भारत को टी20 के बाद अब इंग्लैंड के साथ 6 फरवरी से वनडे सीरीज खेलना है। सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा। इसके लिए टीम का ऐलान पहले ही हो चुका है लेकिन खबर आ रही है कि सीरीज के शुरु होने से पहले टीम में दो खिलाड़ियों को एंट्री मिल सकती है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस सीरीज के बीच टी20 टीम के कप्तान सूर्याकुमार यादव और शिवम दुबे को स्क्वाड में सामिल किया जा सकता है।

सूर्या-शिवम को मिली TEAM में एंट्री

Surya-Shivam

बता दें भारत और इंग्लैंड को 6 फरवरी से वनडे सीरीज खेलना है। सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाना है। लेकिन इससे पहले खबर आ रही है कि टी20 के कप्तान सूर्याकुमार यादव और ऑलराउंडर शिवम दुबे को रणजी ट्रॉफी की टीम में एंट्री मिल सकती है। बता दें दोनों खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी के क्वाटरफाइनल के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि कर दी है।

इस दिन खेला जाएगा रणजी का क्वाटरफाइनल

बता दें मौजूदा समय में रणजी ट्रॉफी खेला जा रहा है जो अब अपने परिणाम की ओर बढ़ रहा है। अब टूर्नामेंट का क्वाटरफाइनल खेला जाना है। जिसमें मुंबई और हरियाणा के बीच 8 फरवरी को यह मुकाबला खेला जाएगा।

इस मुकाबले के लिए इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट है कि सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को यह सूचित किया है कि वह क्वाटरफाइनल के इस मैच के लिए अब उपलब्ध हैं। बता दें दोनो अभी तक इंग्लैंड टी20 सीरीज का हिस्सा थे और इस टीम की अगुवाई की जिम्मेदारी सूर्या के हाथ में थी।

आखिरी बार इस घरेलू मुकाबले में आए थे नजर

बता दें दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड टी20 सीरीज से पहले घरेलू टूर्नामेंट में नजर आ रहे थे। अगर शिवम दुबे की बात की जाए तो वह इंग्लैंड से पहले 23 जनवरी को जम्मू और कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में खेलते नजर आए थे। वहीं अगर सूर्यकुमार यादव की बात की जाए तो वह 5 जनवरी को स्वराष्ट्र के विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते नजर आए थे।

यह भी  पढ़ें: बांग्लादेश ODI सीरीज के लिए भारत के कप्तान-उपकप्तान का नाम आया सामने! ये 2 खिलाड़ियों के पास होगी जिम्मेदारी