SURYA

SURYA: भारतीय टीम ने अभी हाल ही में साउथ अफ्रीका के साथ चार मैचों टी20 सीरीज खेली है। इस सीरीज में भारतीय टीम ने खूब रन बरसाए और कई सारे रिकॉर्ड बनाए भी और तोड़े भी। टी20 में भारतीय टीम के सबसे आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की एक ऐसी पारी के बारे में बात करने वाले हैं जिसमें उन्होंने विपक्षी गेंदबाजों को अपनी बल्लेबाजी से बहुत परेशान किया था।

SURYA ने जड़ा दोहरा शतक

SURYA

Advertisment
Advertisment

भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने टी20 करियर में कई यादगार पारियां खेली हैं। उन्होंने साल 2011 में रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए शानदार दोहरा शतक जड़ा था। उन्होंने मुंबई के लिए खेलते हुए 232 गेंदों में 28 चौके और 1 छक्के की मदद से 200 का आंकड़ा छूआ था। घरेलू मुकाबले में मुंबई के कप्तान रह चुके सूर्या ने ओडिसा के गेंदबाजों को खूब परेशान किया।

ऐसा था मैच का हाल

बता दें साल 2011 में रणजी ट्रॉफी में मुंबई और ओडिसा आमने-सामने थे। इस मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने सूर्या के दोहरे शतक और कौस्तुभ पवार के शतक की बदौलत 529 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में उतरी ओडिसा की टीम पहली पारी में महज 93 रन बनाकर ऑलआउट हो गई तो वहीं दूसरी पारी में ओडिसा 223 रन बनाकर ऑलआउट रही और मुकाबला मुंबई के पक्ष में रहा।

SURYA का क्रिकेट करियर

भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्याकुमार यादव का टी20 क्रिकेट करियर शानदर रहा है। उन्होंने अपने टी20 फॉर्मट में 78 मैचों में 40.79 की औसत से 2570 रन बनाए हैं। इसके बाद अगर टेस्ट की बात करें तो उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में केवल 1 ही मैच खेला है जिसमें उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। अब अगर वनडे क्रिकेट की बात करें तो सूर्या ने 37 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 25.76 की औसत से 773 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट की जीत के साथ ही एडिलेड टेस्ट के लिए टीम इंडिया का चयन, रोहित-शमी की वापसी के साथ इन 18 खिलाड़ियों को सुनहरा मौका 

Advertisment
Advertisment