Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

T20 World Cup 2026 में सूर्या ही रहेंगे कप्तान, लेकिन चेंज होगा उपकप्तान, ये खिलाड़ी संभालेगा जिम्मेदारी

T20 World Cup 2026

T20 World Cup 2026: एशिया कप (Asia Cup) में भारतीय टीम (Team India) का दबदबा देखने को मिल रहा है। भारत ने ग्रुप स्टेज में बिना हार के सुपर-  4 में कदम रखा है। फैंस को उम्मीद है कि टीम इसी प्रकार सुपर- 4 में भी सभी टीमों को रौंदते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की करेगी। एशिया कप (Asia Cup) के बाद टीम इंडिया का अगला मिशन टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2026) होगा।

अगले साल होने वाले टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई (BCCI) अभी से रोड मैप तैयार कर रही है। बोर्ड ने आगामी टूर्नामेंट के लिए अभी से ही खिलाड़ियों पर नजर बनाए हुए है। उम्मीद जताई जा रही है कि बोर्ड टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकती है लेकिन उपकप्तान में बदलाव हो सकता है। शुभमन गिल नहीं बल्कि ये खिलाड़ी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2026) में उपकप्तान बनाया जा सकता है।

T20 World Cup 2026 सूर्यकुमार यादव को मिल सकती है कप्तानी

Suryakumar Yadav

एशिया कप के बाद टीम इंटिया अगला टारगेट टी20 विश्व कप 2026 होगा। एशिया कप के बाद अगला बड़ा टूर्नामेंट टी20 विश्व कप ही है जिसके लिए इसमें हिस्सा लेने वाली सभी टीमें अभी से ही एक्टिव हो गई हैं। बोर्ड इस टूर्नामेंट की तैयारियों में पहले से ही जुटी हुई है। भारत और श्रीलंका की सयुंक्त मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कमान एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव को ही सौंपी जा सकती है।

सूर्या की कप्तानी में भारत का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ है। इस फॉर्म और प्रदर्शन को जारी रखने के लिए बीसीसीआई सूर्या पर ही भरोसा दिखा सकती है। बता दें सूर्या ने अब तक 25 टी20 मैचों में कप्तानी की है जिसमें से वह भारत को 20 मैच में जीत दिलाने में सफल रहे हैं और महज 4 मैच में उन्हें हार का स्वाद चखना पड़ा है।

Shubman Gill नहीं होंगे उपकप्तान!

टी20 विश्व कप 2026 के शुरु होने से पहले ही इससे संबंधित कुछ रिपोर्ट्स आ रही है। अगर इन रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई इस टूर्नामेंट से शुभमन गिल को बाहर किया जा सकता है।

बीसीसीआई ने शुभमन गिल को एशिया कप में जगह दी है। लेकिन इस टूर्नामेंट में कुछ प्रदर्शन नहीं कर पा रहे  हैं। एशिया कप के 3 मैच में गिल के बल्ले से केवल 35 रन ही आए हैं। गिल इस फ्लॉप प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें आगमी विश्व कप से बाहर किया जा सकता है।

अक्षर पटेल बन सकते हैं उपकप्तान

अगर शुभमन गिल विश्व कप से बाहर होते हैं तो उनकी जगह बोर्ड ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भारत का उपकप्तान बनाया जा सकता है। अक्षर के एक शानदार ऑलराउंडर हैं जिन्होंने हमेशा भारत को मुश्किल स्थिती से निकालने का प्रयास किया है। उन्होंने इससे पहले भी भारत की उपकप्तानी की है। अक्षर ने इस साल जनवरी के इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में  उपकप्तानी की थी। इस लिहाज से बीसीसीआई अक्षर को ही उपकप्तानी सौंप सकती है।

एशिया कप अंक तालिका में भारत किस स्थान पर है?
एशिया कप अंक तालिका में भारत पाक को हराकर शीर्ष पर काबिज है।

टीम इंडिया को अगला मैच किस टीम के साथ खेलना है?
टीम इंडिया को अगला मैच बांग्लादेश के साथ खेलना है।

यह  भी पढ़ें: ‘मुझे टीम में नहीं रखते…’, स्पेशल फैन के सामने छलका Ishan Kishan का दर्द, Gambhir-Agarkar पर साधा निशाना

 

यह  भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ 3 ODI मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, काव्या मारन की SRH से खेले 2 खिलाड़ियों को मौका

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!