रोहित शर्मा की तरह फ्लॉप होने पर खुद को ड्रॉप कर सकते सूर्यकुमार यादव! राजकोट में ये बल्लेबाज कर सकता रिप्लेस 1

Suryakumar Yadav: भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बीते कुछ समय से लगातार इंटरनेशनल स्तर पर फ्लॉप हो रहे हैं। इसके चलते इंग्लैंड के साथ जारी 5 टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे मैच से वह खुद को कप्तान रोहित शर्मा की तरह ड्रॉप कर सकते हैं और उनकी जगह दूसरा बल्लेबाज खेलते दिखाई दे सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर उनकी जगह किस बल्लेबाज को मौका मिल सकता है।

खुद को ड्राप कर सकते हैं Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav

भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इंग्लैंड के साथ जारी 5 टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में शून्य पर आउट हो गए थे। वहीं दूसरे मैच में वह सिर्फ 12 रन बना सके हैं। इसके अलावा अंतिम 10 पारियों में उन्होंने एक भी बार 50 रन का आंकड़ा नहीं छुआ है। इसके चलते वह तीसरे टेस्ट मैच से खुद को ड्रॉप कर सकते हैं और उनकी जगह रमनदीप सिंह खेलते दिखाई दे सकते हैं। साथ ही कप्तानी की जिम्मेदारी अक्षर पटेल संभाल सकते हैं।

अक्षर पटेल कर सकते हैं कप्तानी

बता दें कि बीसीसीआई ने इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए अक्षर पटेल को भारतीय टी20 टीम का उपकप्तान नियुक्त किया है और उनका शुरुआती मैचों में ठीक-ठाक प्रदर्शन रहा है। ऐसे में उन्हें ही तीसरे मैच में कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है और रमनदीप सिंह सूर्या की जगह खेलते दिखाई दे सकते हैं। हालांकि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) यह फैसला लेंगे या नहीं यह देखने वाली बात होगी। मालूम हो कि इंग्लैंड के साथ खेली जा रही 5 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच 28 तारीख को खेला जाना है।

28 तारीख को राजकोट में होगा तीसरा मैच

बहरत और इंग्लिश टीम के बीच जारी 5 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच 28 तारीख को खेला जाएगा। यह मुकाबला निरंजन शाह स्टेडियम (सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम) राजकोट में खेला जाएगा। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि इस मैच में भारत की ओर से कौन-कौन खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले गंभीर के सिर पर गिरा मुसीबतों का पहाड़, 1-2 नहीं टीम इंडिया के पूरे 6 खिलाड़ी हुए चोटिल