भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस समय अपने करियर की पीक फॉर्म में हैं और इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से आईपीएल 2025 में सभी को प्रभावित किया है। आईपीएल 2025 में बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव ने कई बड़े कीर्तिमान को स्थापित किया है और इसी की वजह से अब ऑरेंज कैप की रेस में ये सबसे आगे बने हुए हैं।
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) आईपीएल 2025 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
बन गए हैं। इनके साथ ही मुंबई इंडियंस के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भी पर्पल कैप की रेस में अपनी पकड़ को मजबूत कर लिया है।
Suryakumar Yadav ने जमाया ऑरेंज कैप में कब्जा
Suryakumar Yadav captured the Orange Cap, while Bolt strengthened his hold in the Purple Cap race, see the top-50 list here
मुंबई इंडियंस के बेहतरीन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपनी बल्लेबाजी से आईपीएल 2025 में सभी को प्रभावित कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजी करते हुए इन्होंने खास रिकॉर्ड को अपने नाम किया है। इस सीजन बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव ने 11 मैचों की 11 पारियों में 67.85 की औसत और 172.72 के स्ट्राइक रेट से कुल 475 रन बनाए हैं और इस दौरान इन्होंने 3 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं। सूर्यकुमार यादव के पहले यह कैप गुजरात के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन के पास थी और साई ने इस सत्र में 456 रन बनाए हैं।
ट्रेंट बोल्ट ने भी बनाई अपनी पकड़
ऐसा नहीं है कि, मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बस बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं। बल्कि इस सत्र में तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट भी अपनी खतरनाक स्विंग से तबाही मचा रहे हैं। ट्रेंट बोल्ट ने भी अब पर्पल कैप की रेस में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है और जल्द ही ये टॉप पर जा सकते हैं। बोल्ट ने 11 मैचों की 11 पारियों में 8.84 की इकॉनमी रेट और 22.40 की औसत से गेंदबाजी करते हुए कुल 15 विकेट अपने नाम किए हैं।
ये इस समय सत्र में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे नंबर पर बने हुए हैं। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इस समय 18 विकेटों के साथ इस सूची के शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं और दूसरे नंबर पर 17 विकेटों के साथ प्रसिद्ध कृष्णा और तीसरे नंबर पर 15 विकेटों के साथ नूर अहमद बने हुए हैं।