SuryaKumar Yadav

SuryaKumar Yadav: सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) मौजूदा समय में टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल लेवल पर केवल टी20 फॉर्मेट के मुकाबले खेलते है. टेस्ट क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव को एक टेस्ट मैच खेलने के बाद कभी वापसी करने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में सूर्यकुमार यादव अब टेस्ट क्रिकेट में अपना कमबैक करने के लिए चेन्नई में होने वाले रेड बॉल क्रिकेट के टूर्नामेंट बुची बाबू में खेलते हुए नजर आ रहे है.

इसी बीच हम आपको सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) के द्वारा घरेलू क्रिकेट में खेली एक ऐसी पारी से आपको अवगत कराने वाले है. जिसमें सूर्यकुमार यादव ने महज 152 गेंदो का सामना करते हुए 249 रन बना लिए थे. सूर्यकुमार यादव ने उस पारी में बल्लेबाजी करते हुए विरोधी टीम के गेंदबाजों की खूब कुटाई की थी.

Advertisment
Advertisment

सूर्यकुमार यादव ने 151 गेंदों पर खेली थी 249 रनों की पारी

SuryaKumar Yadav

सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने साल 2021 में हुए पुलिस शील्ड के फाइनल मुकाबले में पारसी जिमखाना का प्रतिनिधित्व किया था. पारसी जिमखाना की तरफ से खेलते हुए पुलिस शील्ड के फाइनल मुकाबले में 151 गेंदो पर 249 रनों की तूफानी पारी खेली थी.

सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने अपनी इस पारी में 37 चौके और 5 छक्कों की मदद 42 गेंदों पर ही 178 रन बना दिए थे. सूर्यकुमार यादव की इसी पारी की बदौलत पारसी जिमखाना ने अपनी पहली पारी में 524 रन बना दिए थे.

Advertisment
Advertisment

सूर्यकुमार यादव को टेस्ट क्रिकेट में 18 महीने पहले मिला था मौका

सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) जो टीम इंडिया (Team India) के लिए इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में कप्तानी करते है उन्हें सेलेक्शन कमेटी ने आखिरी और पहली बार साल 2023 में हुए ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए टीम स्क्वॉड के साथ जोड़ा था.

सूर्यकुमार यादव को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का भी मौका दिया था लेकिन सूर्यकुमार यादव अपने पहले मुकाबले में कप्तान और टीम मैनेजमेंट को इम्प्रेस नहीं कर पाए. जिस कारण से सूर्यकुमार यादव को बीते 18 महीनों से टेस्ट क्रिकेट में एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं दिया गया.

घरेलू क्रिकेट में शानदार है सूर्य के आंकड़े

सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने अपने घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत फर्स्ट क्लास मुकाबले से ही की थी. साल 2010 में सूर्यकुमार यादव को वसीम जाफर की कप्तानी में डेब्यू करने का मौका मिला था. सूर्यकुमार यादव ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 82 मुकाबले खेले है. इन 82 मुकाबलो में सूर्यकुमार यादव ने 43.62 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 5628 रन बनाए है. सूर्यकुमार यादव ने इस दौरान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 14 शतकीय और 29 अर्धशतकीय पारी खेली है.

यह भी पढ़े: बल्लेबाजी कोच की तालाश हुई पूरी, बांग्लादेश सीरीज से पहले बोर्ड ने युवराज सिंह को बनाया गया नया COACH