Surya Kumar Yadav: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच विवादों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। दोनो टीमों को अब आपस में 28 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेलना है, लेकिन उससे पहले भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) के लिए एक बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है।
सूर्यकुमार यादव द्वारा हाथ न मिलने से शुरु हुआ यह पूरा मामला अब बहुत ही संजीता होता जा रहा है। अब पाकिस्तान से हाथ न मिलाने पर आईसीसी बड़ी कार्यवाही करने जा रहा है। जिससे सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है। आईसीसी इस मामले के लिए सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) पर बड़ा जुर्माना लगा सकती है।
‘नो हेंड शेक’ की Surya Kumar Yadav को बड़ी सजा
एशिया कप फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। दरअलस आईसीसी अब भारत के कप्तान को नो हेंड शेक के लिए बड़ी सजा दे सकती है।
पाक के खिलाफ 14 सितंबर को हुए मैच में टॉस के समय पाकिस्तानी कप्तान और मैच के बाद पाक टीम से हाथ नहीं मिलाया। जिसके बाद विवाद छिड़ गया। अब कप्तान सूर्या के लिए यह करना महंगा पड़ सकता है , क्योंकि आईसीसी सूर्या पर इसके लिए जुर्माना लगा सकती है।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले मुंबई इंडियंस ने नए हेड कोच का किया ऐलान, दो बार वर्ल्ड कप जीतने वाले प्लेयर को सौंपी जिम्मेदारी
आईसीसी लगा सकती है जुर्माना
सूर्या की इस हरकत के लिए पीसीबी ने आईसीसी से शिकायत की थी जिसकी कल सुनवाई हुई। केवल सुनवाई ही नहीं बल्कि खबर तो यह है इसके लिए सूर्या को सजा भी मिल सकती है। अब कल इस पूरे मामले की सुनवाई हुई जिसमें आईसीसी सूर्यकुमार यादव से हाथ मिलाने से इनकार मामले पर कड़ा एक्शन ले सकती है। बोर्ड द्वारा उन्हें चेतावनी मिलने या मैच फीस का कुछ प्रतिशत भुगतान करने की संभावना है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स केअनुसार सुनवाई के दौरान सूर्या ने खुद को ‘निर्दोष’ बताया। उनका कहना है कि उन्होंने कोई ऐसा बयान नहीं दिया जो नियमों के खिलाफ हो या उसका राजनीतिक अर्थ हो। इस सुनवाई के समय BCCI के CEO हेमांग अमीन और क्रिकेट ऑपरेशंस मैनेजर सुमीत मल्लापुरकर भी मौजूद रहे। इस मामले पर ICC अपना फैसला शुक्रवार 26 सितंबर को सुनाएगी।
View this post on Instagram
28 सितंबर को फिर भिड़ेंगे भारत-पाक
इन सभी विवादों के बाद भारत और पाकिस्तान एक बार फिर से मैदान पर होंगे। दोनो टीमों के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। इसके लिए दोनो टीमें तैयार है। दोनो के बीच होने वाला यह फाइनल मुकाबला काभी रोचक होने वाला है। क्योंकि एशिया कप फाइनल में भारत और पाकिस्तान का सामना इससे पहले नहींं हुआ है और वहीं भारत पाक के बीच चल रहे इस टेंशन में दोनो टीमें इस मैच को अपने नाम करने का प्रयास करेंगे। वहीं भारत-पाक के बीच मैच में देखना दिलचस्प होगा कि इतने विवाद के बाद दोनो टीम हाथ मिलाते हैं या नहीं।
इससे पहले भारत और पाकिस्तान कितने एशिया कप फाइनल खेल चुकी हैं?
आज भारतीय टीम को किस टीम के साथ आखिरी सुपर- 4 मैच खेलना है?