Suryakumar Yadav Bad T20I Record In 2025: मौजूदा साल को समाप्त होने में अब ज्यादा दिन नहीं रह गए हैं। जल्द ही नया साल दस्तक देने वाला है और सभी इस साल की कड़वी यादों को भूलकर आए बढ़ना चाहेंगे। कुछ ऐसा ही प्रयास टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का भी होगा, जो इस साल के पहले तक अपने बल्ले से रनों की बारिश कर रहे थे और बड़ी पारियां खेल रहे थे।
हालांकि, इस साल सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ले के साथ टी20 इंटरनेशनल में बहुत ही खराब हाल रहा है। उनके आंकड़े बिलकुल भी न्याय नहीं करते हैं। यहां तक कि सूर्या के बल्ले से एक अर्धशतक तक नहीं नहीं आया, जो अपने आप में हैरानी वाली बात है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी Suryakumar Yadav का कटक में नहीं चला बल्ला

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कटक में 9 दिसंबर को पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए मेहमान टीम को 101 रनों से रौंद दिया। भारत की इस जबरदस्त जीत के बावजूद सभी को कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का फ्लॉप प्रदर्शन परेशान करने वाला रहा।
उपकप्तान शुभमन गिल के तीसरी ही गेंद पर आउट होने के कारण सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को पहले ही ओवर में बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा। सूर्यकुमार को भी शुरुआत में ज्यादा कुछ समझ नहीं आया और उन्होंने पहली सात गेंदों में से छह डॉट खेलीं। हालांकि, फिर सूर्यकुमार ने पलटवार किया और लगातार गेंदों में चौका-छक्का लगाकर दबाव को कम करने का प्रयास किया लेकिन इसी में वो आउट भी हो गए। सूर्या मिड-ऑन के फील्डर के ऊपर से बाउंड्री बटोरना चाहते थे लेकिन गेंद हवा में मार बैठे और फिर 11 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गए।
इस तरह सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने एक बार फिर से निराश किया और फैंस की भारतीय टी20 कप्तान के बल्ले से रनों की बारिश देखने की इच्छा अधूरी रह गई। टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए सूर्यकुमार की फॉर्म चिंता में डालने वाली है, क्योंकि वो टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं, फिर भी मौजूदा साल में उनके बल्ले से एक भी फिफ्टी नहीं आई। चलिए आपको साल 2025 में अभी तक खेले गए टी20 मुकाबलों के आधार पर भारत के टी20 कप्तान के बल्लेबाजी आंकड़े बताते हैं।
साल 2025 में अभी तक सूर्यकुमार यादव के हैं बेहद निराशाजनक आंकड़े
मौजूदा साल में एक तरफ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में टीम इंडिया का सबसे छोटे फॉर्मेट में दमदार प्रदर्शन देखने को मिला है, दूसरी तरफ सूर्या ने बल्ले से काफी ज्यादा निराश किया है। उनके बल्ले से पूरे साल 200 रन भी नहीं निकले हैं, जो दिखाता है कि उनका प्रदर्शन कितना साधारण रहा है।
इस साल सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अभी तक 18 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्हें 16 पारियों में बल्लेबाजी का मौका मिला है और उन्होंने 155 गेंदों का सामना किया है। हालांकि, उनके बल्ले से इस दौरान 15.07 की औसत से सिर्फ 196 रन ही आए हैं। उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं बननाया है और उनका सर्वाधिक स्कोर 47* है।
अगर अब तक खेले गए टी20 मुकाबलों के आधार पर इस साल भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट पर नजर डालें तो उसमें सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का नाम टॉप 3 में भी नही है। सूर्या पांचवें स्थान पर मौजूद हैं।