Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां वह साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के साथ 4 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला आज (13 नवंबर) रात 8:30 बजे से खेला जाएगा। यह मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए सभी काफी ज्यादा उत्साहित हैं चूंकि जो भी टीम यह मैच जीतेगी सीरीज में 2-1 से आगे हो जाएगी।
हालांकि इस मुकाबले की शुरुआत से पहले ही भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर काफी बड़ी खबर सामने आई है और उस खबर के अनुसार वह अफ्रीका टी20 सीरीज के खत्म होने के साथ ही संन्यास का ऐलान करने वाले हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) किस वजह से संन्यास ले सकते हैं।
अफ्रीका सीरीज के बाद संन्यास ले सकते हैं Suryakumar Yadav
बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी 4 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 15 नवंबर को खेला जाएगा। यह मैच शुक्रवार को वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि इस मैच के आगाज से पहले ही एक बड़ी खबर सामने आई है और उस खबर के अनुसार सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है।
टेस्ट से संन्यास ले सकते हैं सूर्यकुमार यादव
दरअसल, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बीते साल भारतीय टीम की ओर से अपना टेस्ट डेब्यू किया था। अपनी डेब्यू इनिंग्स में उन्होंने महज 8 रन बनाए थे। इसके बाद से ही वह टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं और अब मैनेजमेन्ट उन्हें शायद ही कभी टेस्ट टीम में वापसी का मौका देगी। ऐसे में वह वाकई संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। हालांकि अभी तक उन्होंने आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया है। लेकिन ऐसा हो सकता है, चूंकि रेड बॉल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है।
कुछ ऐसा है सूर्या का फर्स्ट क्लास करियर
मालूम हो कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 84 फर्स्ट क्लास मैचों की 140 पारियों में 42.84 की औसत से कुल 5656 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 14 शतक और 29 अर्धशतक भी जड़ा है। हालांकि अपने अंतिम 3 फर्स्ट क्लास पारियों में उन्होंने सिर्फ 5, 16 और 7 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: कोहली ने खुद खोजा RCB को पहली ट्रॉफी जिताने वाला खिलाड़ी, ऑक्शन में इसके लिए 40 करोड़ तक हंसकर लुटाने को तैयार