Suryakumar Yadav: सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मौजूदा समय में भारतीय टीम का बहुत अहम हिस्सा हैं। भले ही सूर्या के क्रिकेट करियर की शुरुआत थोड़े देरी से हुई थी, लेकिन उन्होंने बहुत ही जल्द अपने करियर में वह मुकाम हांसिल कर लिया जो उन्हें चाहिए था।
अब वह टी20 टीम के कप्तान हैं। सूर्या को लेकर अब एक नई जानकारी सामने आ रही है। जानकारी है कि सूर्या नॉनवेज खाने के बहुत ज्यादा शौकीन हैं। इतना ही नहीं बल्कि सूर्या की गिनती टीम के सबसे फिट खिलाड़ियों में होती है।
नॉनवेज के शौकीन हैं Suryakumar Yadav
भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्या कुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर एक जानकारी सामने आ रही है। एक इंटरव्यू में सूर्या ने बताया कि वह अपनी फिटनेस को लेकर बहुत ज्यादा सख्त हैं। वह प्रोटीन की अच्छी मात्रा के लिए हर रोज नॉनवेज का सेवन करते हैं। साथ ही बताया कि वह नॉनवेज के शौकीन हैं। वह लगभग रोज ही चिकन खाते हैं। उनकी डाइट में बहुत कम ही चीट डे होता है। सूर्या की गिनती टीम में सबसे फिट खिलाड़ियों में होती है।
टी20 में सूर्या का जलवा
सूर्या कुमार यादव टी20 विश्व कप 2024 टीम का हिस्सा रेह हैं। उन्होंने टी20 में अपना एक अलग मुकाम हांसिल किया है। वह वर्तमान में टी20 टीम के कप्तान हैं। बता दें सूर्या कुमार यादव का डेब्यू बहुत देर से 30 की उम्र में साल 2021 में हुआ था।
लेकिन उसके बाद से सूर्या ने टी20 में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया था। उन्होंने अभी टी20 में कुल 79 मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने करीब 40 की औसत से 2570 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं।
सूर्या की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन
बता दें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा के टी20 से संन्यास ले लिया था। उसके बाद बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का नया कप्तान बनाया। सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन देखने लायक है।
सूर्या की कप्तानी में टीम ने अभी तक 18 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 14 मुकाबले में भारत ने बाजी मारी है और केवल 3 मैच में ही हार मिली। वर्तमान में हो रहे इंग्लैंड टी20 सीरीज में भी सूर्या ही टीम के कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम मैदान पर इंग्लैंड के सामने है।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के संन्यास की आखिरी तारीख आई सामने, 2,475km दूर से क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं हिटमैन