Suryakumar Yadav: भारतीय टीम (Team India) फिलहाल को इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम (Team India) अपना पूरा फोकस टी20 विश्व कप में लगा देगी। अगले साल होने वाले इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई अभी से ही नजर टिकाए बैठे हुई है।
बता दें पिछले साल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था अब बीसीसीआई (BCCI) सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में टीम इस टूर्नामेंट में उतर सकती है। लेकिन इसके बाद बीसीसीआई टी20 टीम की कप्तानी में बदलाव कर सकती है। उम्मीदतन बीसीसीआई सूर्या के बाद इस खिलाड़ी को टीम की कमान सौंप सकती है।
आगामी वर्ल्ड कप में Suryakumar Yadav हो सकते हैं कप्तान
बीसीसीआई (BCCI) के सामने अब इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के बाद सबसे बड़ा टारगेट टी20 विश्व कप होने वाला है। इस टूर्नामेंट के लिए बोर्ड अभी से ही तैयारियों में जुटी हुई है। अभी से ही बोर्ड आगामी टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर बनाए हुए हैं। साथ उम्मीद जताई जा रही है कि बीसीसीआई इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथ में सौंप सकती है। सूर्या मौजूदा समय में भारतीय टीम के कप्तान हैं।
सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है, इस कारण वह बीसीसीआई इस टूर्नामेंट में सूर्या को ही कप्तान बने रहने देगी। सूर्या ने 22 टी20 मैचों में टीम की कप्तानी की है। जिनमें से 17 मैच में भारतीय टीम को जीत ही मिली है केवल 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली को रेस्ट, गिल कप्तान, अफगानिस्तान के खिलाफ 3 ODI के लिए कुछ ऐसा 15 सदस्यीय स्कॉड
वर्ल्ड कप के बाद कप्तान में हो सकता है परिवर्तन
भले ही इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई (BCCI) सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान बना सकती है। लेकिन इस टूर्नामेंट के बाद बीसीसीआई कप्तान परिवर्तन पर विचार कर सकती है। कुछ विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम सूर्या को कप्तानी पद से हटाकर टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को टी20 टीम का अगला कप्तान और बना सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गिल पहले से ही सफेद गेंद के उपकप्तान हैं और उन्हें कप्तानी पद के लिए भी देखा जा रहा है।
तीनों प्रारूप का कप्तान सकती ही BCCI
दरअसल अभी हाल ही में शुभमन गिल (Shubman Gill) को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद टेस्ट प्रारूप का कप्तान बनाया गया था और अब कुछ गुप्त सूत्रों से खबर आ रही है कि बीसीसीआई (BCCI) गिल को ही क्रिकेट के तीनों प्रारूप का कप्तान बनाने पर विचार कर रही है। आपकी जानकारी केलिए बता दें कि बीसीसीआई गिल को पहले से ही भविष्य का कप्तान देख रही थी इस कारण उन्होंने हाल ही में हुए चैंपियंस ट्रॉफी में गिल को टीम का उपकप्तान बनाया गया था।