सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav): टीम इंडिया को इसी साल बांग्लादेश का दौरे करना है. इस टूर में टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच वाइट बॉल की सीरीज खेली जानी है. इंडिया और बांग्लादेश के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी.
हालाँकि इस टी20 सीरीज के पहले टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बड़ा फैसला ले सकते है और वो कप्तानी छोड़ सकते है और वो अपनी जगह इस खिलाड़ी को कप्तान बना सकते है.
टी20 वर्ल्ड कप के बाद बने थे सूर्या कप्तान
आपको बता दें, कि सूर्यकुमार यादव को पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था. रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था जिसके बाद सूर्या को ये जिम्मेदारी दी गयी थी. हालाँकि मीडिया ख़बरों की मानें, तो बीसीसीआई सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाने के पक्ष में नहीं थी लेकिन रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर के आगे बीसीसीआई को झुकना पड़ा था और सूर्या को कप्तान बनाया गया था.
कप्तान बनते ही Suryakumar Yadav का बल्ला हुआ खामोश
रोहित के कप्तानी छोड़ने के बाद हार्दिक पांड्या का कप्तान बनाया जाना तय था. लेकिन उनकी जगह रोहित ने सूर्या को कप्तान बनवाया था. सूर्या जब से टीम इंडिया के कप्तान बने है तब से ही वो बहुत ख़राब फॉर्म में चल रहे है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ कप्तानी संभाली थी और तब से लेकर अब तक उनका बल्ला खामोश है. उन्होंने अभी तक बतौर कप्तान 22 मैच खेले है जिसमें वो 26.57 की औसत और 163 के स्ट्राइक रेट से 558 रन बना पाए है. वो अपनी बल्लेबाजी के ऊपर फोकस करने की वजह से कप्तानी छोड़ने का फैसला ले सकते है.
हार्दिक को बनाया जा सकता है कप्तान
सूर्या के कप्तानी छोड़ने के बाद हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का अगला टी20 कप्तान बनाया जा सकता है. हार्दिक इसके पहले भी टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके है और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया लगातार सीरीज भी जीत रही थी और उनका खुद के प्रदर्शन में भी काफी सुधार देखने को मिल रहा था लेकिन तब उन्हें कप्तानी नहीं दी गयी थी पर अब उन्हें फुल टाइम कप्तान बनाया जा सकता है.
Also Read: IPL 2025 के सभी 10 विकेटकीपर के नाम आए सामने, धोनी-पंत समेत इन दिग्गजों के कंधो पर जिम्मेदारी