Suryakumar Yadav out of Bangladesh T20 series! Now this young player will captain

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav): बांग्लादेश टीम को भारत के दौरे पर आना है और इस दौरान टीम को 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। 2 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होनी है और यह मुकाबला चेन्नई के मैदान पर खेला जाना है। बता दें कि, इसके अलावा इंडिया को बांग्लादेश से 6 अक्टूबर से 3 टी20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है।

जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान बहुत जल्द किया जा सकता है। बता दें कि, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बाहर हो सकते हैं और इसके चलते उनकी जगह किसी और को कप्तानी सौंपी जा सकती है।

Advertisment
Advertisment

Suryakumar Yadav हो सकते हैं बाहर

बांग्लादेश टी20 सीरीज से सूर्यकुमार यादव हुए बाहर! अब ये युवा खिलाड़ी करेगा कप्तानी 1

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को अब बीसीसीआई ने टी20 फॉर्मेट का नियमित कप्तान घोषित कर दी है। क्योंकि, रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। जिसके चलते सूर्या को टी20 कप्तानी मिली है। हालांकि, सूर्यकुमार यादव बांग्लादेश सीरीज में नहीं खेल सकते हैं।

क्योंकि, अभी हाल ही में खेले गए बुच्ची बाबु टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे। जिसके चलते सूर्या अभी दलीप ट्रॉफी 2024 में भी नहीं खेल रहें हैं। इस लिए माना जा रहा है कि, सूर्या अब बांग्लादेश टी20 सीरीज से चोट के चलते बाहर हो सकते हैं।

इस खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तानी

इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले 3 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी अब सूर्यकुमार यादव की जगह युवा बल्लेबाज शुभमन गिल कर सकते हैं। क्योंकि, गिल को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है।

Advertisment
Advertisment

जिसके चलते सूर्या की गैरमौजुदगी में अब गिल को ही कप्तानी मिल सकती है। हालांकि, अभी टी20 सीरीज से पहले शुभमन गिल टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे और इस बार उनसे अच्छे प्रदर्शन की सभी फैंस को उम्मीद रहेगी।

जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में गिल को मिली थी कप्तानी

जुलाई महीने में इंडिया 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए जिम्बाब्वे के दौरे पर गई थी। जहां इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच एक शानदार सीरीज हुई। शुभमन गिल की कप्तानी में इंडिया ने जिम्बाब्वे को 4-1 से हराकर सीरीज अपने नाम करने में सफल रही थी। बता दें कि, गिल को पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी मिली थी और उन्होंने अपनी कप्तान से सभी को काफी प्रभावित किया था।

Also Read: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, MI का खिलाड़ी कप्तान, तो इन 15 युवाओं को मिला मौका