suryakumar-yadav-out-of-third-t20-against-bangladesh-this-player-will-captain-india-in-hyderabad-t20

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस समय भारत के टी20 टीम के कप्तान हैं। टी20 विश्व कप के बाद जब रोहित शर्मा ने छोटे फॉर्मेट से संन्यास लिया, उसके बाद ही सूर्या को ये जिम्मेदारी सौंपी गई। सूर्या इस समय बांग्लादेश टी20 सीरीज में भारत की कप्तानी कर रहे हैं।

पहला मैच भारत ने 7 विकेट से अपने नाम किया। अब दूसरा मुकाबला 9 अक्टूबर को दिल्ली में होगा जबकि तीसरा 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा। इसी बीच ये कयास लगाए जा रहे हैं कि सूर्या तीसरे टी20 से बाहर हो सकते हैं। आइये जानते हैं क्यों?

Advertisment
Advertisment

तीसरे टी20 से बाहर होंगे Suryakumar Yadav!

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर काफी चर्चा चल रही है। पहले उनकी बल्लेबाजी पर बात होती थी लेकिन अब उनकी कप्तानी की भी चर्चा हो रही है। सूर्या अब तक एक भी सीरीज नहीं हारे हैं। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया और इस साल श्रीलंका के खिलाफ उनकी कप्तानी के काफी चर्चे रहे। अब इसी बीच बात ये उठ रही है कि सूर्या तीसरे टी20 से बाहर हो सकते हैं।

ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि अगर टीम इंडिया दूसरा मैच जीत जाती है तो आखिरी मुकाबले से मिस्टर 360 को आराम दिया जा सकता है क्योंकि अगली सीरीज साऊथ अफ्रीका से है और ये एक अहम दौरा है। ऐसे में इसकी तैयारी के लिए सूर्या रणजी के कुछ मैच भी खेल सकते हैं। वर्क लोड को देखते हुए शायद उन्हें आराम दे दिया जाए।

Suryakumar Yadav की जगह कौन होगा कप्तान?

अब सवाल ये है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) नहीं, तो और कौन? अगर टीम इंडिया के स्क्वॉड पर नजर डालें, तो सिर्फ एक खिलाड़ी को छोड़ दें तो किसी पर भी कप्तानी का दबाव नहीं दिया जा सकता है। लगभग खिलाड़ी नए हैं और युवा हैं।

टीम में सिर्फ एक ही खिलाड़ी है, जो इस जिम्मेदारी को ले सकता है और वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया को हर बार मुसीबतों से निकालने वाले हार्दिक पांड्या हो सकते हैं। हार्दिक इससे पहले तक टीम इंडिया के उपकप्तान थे। रोहित के बाद वही कप्तानी के हकदार थे लेकिन कोच गंभीर के युग में सूर्या को कप्तानी के लिए चुना गया। हालांकि, इस बार मौका है कि हार्दिक फिर कप्तान बन सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

कैसा है हार्दिक पांड्या का कप्तानी रिकॉर्ड?

आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या ने 26 जून 2022 से 13 अगस्त 2023 के बीच 16 टी20 मैचों में भारत की कप्तानी की है। उनकी जीत प्रतिशत 62.5% है। उनकी कप्तानी में भारत ने कुल 16 मैचों में 10 में जीत हासिल की। वहीं, 5 में हार, तो 1 मैच टाई रहा। वहीं, तीन वनडे मैचों में हार्दिक ने कप्तानी की जहाँ भारत को 2 में जीत जबकि 1 में हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढें: 6,6,6,6,6,6…. ट्रेविस हेड ने वनडे को बनाया टी20, 127 गेंदों पर ठोके 230 रन, जड़े 28 चौके 8 छक्के