Sri Lanka T20 series: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच इस साल होने वाली वाइट बॉल सीरीज राजनितिक कारणों की वजह से रद्द हो गयी है जिसके बाद अब भारतीय टीम बांग्लादेश की जगह पर श्रीलंका का दौरा करेगी. इस दौरे के लिए अभी तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन इस दौरे को हरी झंडी दे दी गयी है.
इंडिया और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच इस दौरे में 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. श्रीलंका के साथ होने वाली टी20 सीरीज में भारत की तरफ से इस बार नए कप्तान के नेतृत्व में टीम इंडिया श्रीलंका जाएगी. तो चलिए जानते हैं कि श्रीलंका टी20 सीरीज (Sri Lanka T20 series) में कौन खिलाड़ी कप्तानी करता व दिख सकता है.
रिहैब के चलते Sri Lanka T20 series मिस कर सकते हैं सूर्या
दरअसल श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज अगस्त में खेली जानी है. भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) है लेकिन वो इस दौरे में टीम की कप्तानी सँभालते हुए नहीं दिखेंगे. क्योंकि सूर्यकुमार यादव को आईपीएल (IPL) के दौरान चोट लग गयी थी जिसके बाद उन्होंने हाल ही में सर्जरी कराइ थी ताकि टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) तक वो पूरी तरह से फिट हो सकें.
इसलिए वो इस सीरीज में हिस्सा नहीं ले सकते है. सूर्या ने भले ही कुछ समय पहले सर्जरी कराई है लेकिन अभी वो रिहैब में चल रहे है जिसके कारण उनका इस टी20 सीरीज में हिस्सा लेना कठिन है.
शुभमन गिल संभाल सकते है कप्तानी
मीडिया ख़बरों की माने, तो सूर्या अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज तक फिट हो सकते है, इसलिए श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को कप्तान बनाया जा सकता है. शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में तो टीम के कप्तान है ही लेकिन वो वाइट बॉल में भी टीम इंडिया के उकप्तान है, इसलिए कप्तान की अनुपस्थिति में वो ही जिम्मेदारी संभालेंगे.
आपको बता दें, कि शुभमन गिल को पिछले साल श्रीलंका दौरे में ही टीम इंडिया का वाइट बॉल फॉर्मेट में उपकप्तान बना दिया गया था. जिसके बाद से वो अभी तक वाइट बॉल में भारतीय टीम के उपकप्तान बने हुए है. टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई (BCCI) शुभमन गिल को भविष्य में तीनों फॉर्मेट के कप्तान के रूप में देख रही है इसलिए अभी से ही उन्हें जिम्मेदारी दी जा सकती है.
अक्षर बने रह सकते हैं उपकप्तान
वहीँ श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में अक्षर पटेल (Axar Patel) उपकप्तान बने रह सकते है. अक्षर को इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उपकप्तान बनाया गया था और उन्हें इस सीरीज में भी कंटिन्यू करने दिया जा सकता है. अक्षर पटेल ने उसके बाद आईपीएल में भी दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी संभाली थी जिसके चलते उनके पास भी लीडरशिप का भी अच्छा ख़ासा अनुभव है.