Suryakumar Yadav performed well in the England T20 series, so this player can be replaced in the Champions Trophy team.

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): इंडिया और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है. इस सीरीज में 5 टी20 मैच खेले जायेंगे लेकिन ये सीरीज भारतीय खिलाड़ियों के लिए चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिहाज से काफी अहम है.

इंडिया और इंग्लैंड के बीच इस सीरीज में जो भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेगा उसका वो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी दावेदारी ठोक सकता है. इसमें सूर्यकुमार यादव का नाम सबसे आगे चल रहा है. सूर्यकुमार यादव अगर इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते है तो उनको चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में मौका मिल सकता है.

रैना ने जताई थी सूर्या के टीम में न होने पर चिंता

इंग्लैंड टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने किया अच्छा प्रदर्शन, तो इस खिलाड़ी को चैंपियंस ट्रॉफी टीम में कर सकते रिप्लेस 1

भारत के विश्व विजेता खिलाड़ी सुरेश रैना ने हाल ही में सूर्यकुमार यादव को लेकर बयान दिया था कि सूर्यकुमार यादव को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में होना चाहिए था. उनके पास एक एक्स फैक्टर है जो कि आईसीसी इवेंट में काफी काम आता है. आपको बता दें, कि चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में 12 फरवरी तक बिना किसी कारण के बदलाव किये जा सकते है, तो जो खिलाड़ी इंग्लैंड के विरुद्ध अच्छा प्रदर्शन करता है वो अपने लिए टीम में जगह बनाने के लिए मौके बना सकता है.

यशस्वी को रिप्लेस कर सकते हैं सूर्या

दरअसल सूर्यकुमार यादव इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते है तो वो टीम में यशस्वी जायसवाल को टीम में रिप्लेस कर सकते है. चूँकि शुभमन गिल के उपकप्तान बनने के बाद उनका प्लेइंग इलेवन में खेलना लगभग तय है. रोहित भी टीम इंडिया के स आपतैं है तो रोहित और गिल ओपन कर सकते है इसलिए जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना का मौका मिलना काफी मुश्किल दिख रहा है.

Champions Trophy में स्पिनर्स की भूमिका होगी अहम

दुबई की कंडीशन के लिए टीम ने एक अतिरिक्त स्पिन गेंदबाज को टीम में शामिल किया है और अगर वहां पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलता है तो मध्यक्रम में एक अच्छे बल्लेबाज की जरुरत है जो कि स्पिन गेंदबाजी को अच्छे से खेल सकें और सूर्यकुमार यादव स्पिन को अच्छे से खेलते है इसलिए उनको टीम में मौका देने पर विचार कर सकती है.

Also Read: रणजी में पंजाब के लिए खेलते हुए 513 मिनट तक टिक गए शुभमन गिल, गेंदबाजों पर गुस्सा उतारते हुए ठोके इतने रन