टीम इंडिया के सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इन दिनों डोमेस्टिक क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाकर ये दोबारा भारतीय टीम में शामिल होने की उमीद जता रहे हैं। सूर्यकुमार यादव ने तीनों ही प्रारूपों में टीम इंडिया के लिए पदार्पण कर लिया है मगर टी20 के अलावा अन्य किसी भी प्रारूप में इनका नाम फिक्स नहीं रहता है। इन दिनों सूर्यकुमार यादव की डोमेस्टिक क्रिकेट में
खेली गई एक पारी सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बिन्दु बन चुकी है और इस पारी के दौरान इन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया है।
Suryakumar Yadav ने लगाया डोमेस्टिक क्रिकेट में दोहरा शतक
Suryakumar Yadav
टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव डोमेस्टिक क्रिकेट में भी नियमित रूप से हिस्सा लेते रहते हैं और इन्होंने कुछ साल पहले एक लोकल टूर्नामेंट में एक ऐसी ही पारी खेली थी। सूर्यकुमार यादव ने यह आतिशी पारी दिसंबर 2021 में 74वें पुलिस शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट में पारसी जिमखाना की तरफ से खेलते हुए प्यादे स्पोर्ट्स क्लब के खिलाफ खेली थी। इस पारी के दौरान इन्होंने 152 गेदों का सामना करते हुए 37 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 249 रन बनाए थे। इस पारी को देखने के बाद ही इन्हें दोबारा टेस्ट टीम के लिए चुना गया था।
Greatness Overloaded- 24-12-2021, a Christmas Eve Day to remember for a long long time to come as Surya Kumar Yadav strikes a big double ton (249), batting at a complete different level, a ‘Masterclass Star Show’ for PG during day 1 of the Police Shield Final @surya_14kumarpic.twitter.com/ip6HnfKt0n
भारतीय टीम में वापसी की राह टटोल रहे हैं Suryakumar Yadav
टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हवाले से यह खबर आई है कि, ये क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों में भारतीय टीम के लिए खेलना चाहते हैं। ये दलीप ट्रॉफी में इस लिए हिस्सा ले रहे हैं क्योंकि इन्हें टेस्ट क्रिकेट में वापसी करनी है और इसके साथ ही क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 के बाद से ये ओडीआई टीम से भी बाहर चल रहे हैं। अब यह देखना चाहते हैं कि, आखिकार मैनेजमेंट इन्हें कब मौका देगी।
इस प्रकार है सूर्या का प्रथम श्रेणी करियर
अगर बात करने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के फर्स्ट क्लास करियर की तो इनका करियर औसत दर्जे का रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 82 मैचों की 137 पारियों में 43.62 की औसत से 5628 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 14 शतकीय और 29 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि, दलीप ट्रॉफी में ये कैसा खेल दिखाते हैं।