Champions Trophy

Champions Trophy: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में हाल ही में 5 टी20 मैचों की सीरीज समाप्त हो गई है. जिसमें टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टी20 सीरीज में 4-1 से जीत अर्जित की थी. 4-1 से सीरीज में जीत अर्जित करने के बाद टीम इंडिया को अब इंग्लैंड के खिलाफ 6 फरवरी से 12 फरवरी के दौरान इंग्लैंड वनडे सीरीज में भाग लेना है. जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन किया है.

इसी बीच मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) और शिवम दुबे (Shivam Dube) की क़िस्मत ने करवट ली है. जिसके बाद अब टीम इंडिया (Team India) के इन 2 दिग्गज खिलाड़ी की बड़े टूर्नामेंट से टीम में सरप्राइज़ एंट्री हो सकती है.

चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने से पहले सूर्या-दुबे की हुई टीम में एंट्री

Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025)के लिए चुने गए टीम इंडिया के स्क्वॉड में शिवम दुबे और सूर्यकुमार यादव को मौका नहीं मिला है. जिस कारण से अब यह दोनों दिग्गज भारतीय खिलाड़ी उस दौरान घरेलू क्रिकेट में जारी रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में अपनी घरेलू टीम मुंबई का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे.

अगर ऐसा होता है तो सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) और शिवम दुबे (Shivam Dube) 8 फरवरी से मुंबई और हरियाणा के बीच होने वाले क्वार्टरफाइनल मुकाबले में मुंबई के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेल रही है मुंबई की टीम

मुंबई की टीम ने हाल ही में ग्रुप स्टेज के अपने मुकाबले खेलने के बाद क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. ऐसे में अब अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में मुंबई की टीम 8 फरवरी से हरियाणा (Hariyana) के खिलाफ अपना क्वार्टरफाइनल मुकाबला खेलते हुए नजर आएंगे. जिसके बाद अब अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी में लगातार दूसरा रणजी सीजन जीतने का फैसला कर सकती है.

क्वार्टरफाइनल मुकाबले के लिए मुंबई की टीम स्क्वॉड :

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, शिवम दुबे, सूर्यकुमार यादव, अंगकृष रघुवंशी, अमोघ भटकल, सिद्धेश लाड, आकाश आनंद, हार्दिक तमोरे, सूर्यांश शेडगे, शारदुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, श्रेयस गुरव और अथर्व अंकोलकर

यह भी पढ़े: Most Sixes in Test History: टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट