टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच सूर्यकुमार यादव से छिना नंबर 1 का ताज, भारत के दुश्मन ने मारी बाजी, तो हार्दिक की हुई चांदी 1

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच भारत के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, यादव से भारत के दुश्मन खिलाड़ी ने नंबर वन का ताज अपने नाम कर लिया है. इस खिलाड़ी के लिए ये एक निराशा वाली बात है, जबकि हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है.

बता दें कि भारत ने इस विश्व कप में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और यादव ने लगातार दो मैचों में अर्धशतक लगाने में कामयाब हुए लेकिन अपने स्थान को बरकरार नहीं रख पाए हैं.

Advertisment
Advertisment

दूसरे स्थान पर खिसके सूर्यकुमार यादव

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच सूर्यकुमार यादव से छिना नंबर 1 का ताज, भारत के दुश्मन ने मारी बाजी, तो हार्दिक की हुई चांदी 2

दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टी-20 क्रिकेट की ताजा रैंकिंग जारी की है और इसमें सूर्या को बहुत बड़ा झटका लगा है. इस विश्व कप में अब तक यादव का बल्ला अधिक नहीं चला है और इसी वजह से वे ताजा रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड से पीछे हो गए हैं. हेड ने 844 अंकों के साथ पहले नंबर पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है.

सूर्या की रैंकिंग पर अगर नजर डालें तो उनके मौजूदा समय में कुल 842 अंक हैं और वे हेड से मात्र दो अंक पीछे हैं. ऐसे में आने वाले मैचों में उनके पास ये अच्छा मौका होगा कि वे बेहतरीन प्रदर्शन कर अपना पहला स्थान फिर से हासिल करें.

हार्दिक पांड्या ने लगाईं लंबी छलांग

भारतीय टीम के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की नई रैंकिंग में चांदी लग गई है और उन्होंने लंबी छलांग है. दरअसल, पांड्या आईसीसी की ऑलराउंडर रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुँच गए हैं. मौजूदा समय ,में उनके कुल 213 अंक हैं. हार्दिक इससे पहले इस लिस्ट में सातवें स्थान पर मौजूद थे और उन्होंन 4 पायदान की छलांग लगाते हुए तीसरे स्थान पर पहुँच गए हैं.

Advertisment
Advertisment

पांड्या ने टी-20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिसका इनाम उन्हें आईसीसी की रैंकिंग में मिला है. इस विश्व कप में उन्होंने 116 रन बनाए हैं, जबकि गेंद के साथ भी 8 विकेट हासिल किए हैं.

ट्रेविस हेड को माना जाता है भारत का दुश्मन

ट्रेविस हेड को भारतीय फैंस अपना दुश्मन मानते हैं क्योंकि वे टीम इंडिया के खिलाफ खूब रन बनाते हैं और भारत को दो बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में हरा चुके हैं. हेड ने सबसे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में 164 रन बनाए और फिर वर्ल्ड कप के फाइनल में भी शतकीय पारी खेलकर भारत को चैंपियन बनने से रोका था.

यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडिंयस के दो युवा खिलाड़ियों ने छोड़ा भारत, अब पड़ोसी मुल्क के लिए खेलेंगे क्रिकेट