SuryaKumar Yadav

SuryaKumar Yadav: टीम इंडिया के टी20 फॉर्मेट के कप्तान सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) को लंबे समय से रेड बॉल क्रिकेट के लिए टीम स्क्वॉड में नहीं चुना गया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 वो आखिरी मौका था जब सूर्यकुमार यादव टेस्ट क्रिकेट के लिए चुने गए टीम स्क्वॉड में शामिल थे. ऐसे में सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) एक बार फिर अपनी जगह टीम इंडिया के टेस्ट फॉर्मेट में बनाना चाहते है. जिसके लिए उन्होंने 18 अक्टूबर से रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) से दूसरे राउंड के मुकाबले में भाग लेने का भी फैसला किया है.

ऐसे में आज हम आपको सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) के द्वारा टेस्ट क्रिकेट में खेली गई एक ऐसी पारी से अवगत कराने वाले है जिसमें सूर्यकुमार यादव ने अपना प्रचंड रूप दिखाते हुए महज कुछ ही गेंदों पर मुंबई (Mumbai) के लिए दोहरा शतक लगाकर टीम को मुकाबला जितवाने में अहम भूमिका निभाई.

Advertisment
Advertisment

साल 2011 में ओडिशा के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने जड़ा था दोहरा शतक

SuryaKumar Yaadav

साल 2011-12 के रणजी सीजन में मुंबई (Mumbai) के लिए खेलते हुए सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने ओडिशा के खिलाफ तूफानी अंदाज में दोहरा शतक पूरा किया था. सूर्यकुमार यादव ने 28 चौके और 1 छक्के की मदद से अपनी पारी में 86 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) के इसी अंदाज में बल्लेबाजी करने के चलते उन्होंने अपनी टीम के लिए 232 गेंदों पर 200 रनों की पारी खेली थी.

SuryaKumar Yadav

सूर्यकुमार के दोहरे शतक की मदद से मुंबई ने पारी और 210 रनों से जीता मुकाबला

मुंबई और ओडिशा के बीच हुए रणजी मुकाबले में मुंबई (Mumbai) की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव के दोहरे शतक की मदद से 529 रनों के स्कोर पर अपने पारी को डिक्लेअर कर दिया था.

Advertisment
Advertisment

जिसके जवाब में जब ओडिशा की टीम पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो टीम ने महज 93 रन बनाए थे. जिस कारण से वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने ओडिशा को फॉलो ऑन देते हुए दूसरी बार बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतारा और इस मौके पर ओडिशा की टीम 226 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और इस तरह से मुंबई की टीम ने मुकाबला पारी और 210 रनों से अपने नाम किया.

18 अक्टूबर से महाराष्ट्र के खिलाफ अपना रणजी मुकाबला खेलेंगे सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) की बात करें तो वो लंबे समय के बाद एक बार फिर मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में खेलते हुए नजर आ सकते है. सूर्यकुमार यादव 18 अक्टूबर से मुंबई और महाराष्ट्र के बीच होने वाले मुकाबले में एक बार फिर मुंबई की रणजी टीम के लिए खेलते हुए नजर आ सकते है.

यह भी पढ़े: भारत के परमानेंट टी20 उपकप्तान का हुआ ऐलान! जय शाह ने हार्दिक नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को सौंपी जिम्मेदारी