Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इंग्लैंड सीरीज से पहले सूर्यकुमार यादव के लिए खुशखबरी, अचानक टीम का आया बुलावा, नंबर-4 पर करेंगे बल्लेबाजी

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज में नहीं चुना गया है और इसके साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड से भी इनको बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। लेकिन हाल ही में यह खबर आई है कि, अब इन्हें इनकी टीम के द्वारा स्क्वाड का हिस्सा बना लिया गया है और ये अपनी टीम के लिए नंबर 4 पर बलेलबाज़ी करते हुए दिखाई देंगे। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आए हैं और वो सोच रहे हैं कि, अब आखिरकार ये कहाँ पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे।

इस टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे Suryakumar Yadav

इंग्लैंड सीरीज से पहले सूर्यकुमार यादव के लिए खुशखबरी, अचानक टीम का आया बुलावा, नंबर-4 पर करेंगे बल्लेबाजी 1

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के बारे में यह खबर आई है कि, ये अब रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई देंगे। सूर्यकुमार यादव मुंबई की रणजी टीम का हिस्सा हैं और मुंबई के लिए इन्होंने पिछले कुछ समय से बेहतरीन खेल दिखाया है और इसी वजह से इन्हें दोबारा स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है। श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में ये रणजी ट्रॉफी के नॉक-आउट मुकाबलों में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे। अगर ये इस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाने में सफल होते हैं तो फिर इन्हें भारतीय टेस्ट टीम में दोबारा मौका दिया जा सकता है।

इस प्रकार के हैं आकड़े

अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 84 प्रथम श्रेणी मैचों की 140 पारियों में 42.84 की शानदार औसत से 5656 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 14 मर्तबा शतकीय और 29 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। इस दौरान इन्होंने एक मर्तबा दोहरा शतकीय पारी खेली है और इनका सर्वोच्च स्कोर 200 रन है।

इसे भी पढ़ें – अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय B टीम इंडिया तैयार! जायसवाल (कप्तान), ईशान, पृथ्वी, अर्जुन, मयंक, पराग……

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!