Suryakumar Yadav: भारत-इंग्लैंड (IND VS ENG) अब आखिरी टी20 मुकाबले के लिए भिड़ेंगी। भारत ने सीरीज को 3-1 पहले ही अपने नाम कर लिया है। अब केवल देखना यह है कि सीरीज का अंत 3-1 पर होता है कि 4-1 पर।
भले ही टीम सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में लगातार मैच जीत रही है लेकिन सूर्या खुद प्रदर्शन करने में नाकाम हो रहे हैं। जिस कारण कहा जा रहा है कि सूर्या मुंबई में होने वाले आखिरी टी20 मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। जिसके बाद टीम की कप्तानी और उपकप्तानी इस खिलाड़ी को मिल सकती है।
मुंबई टी20 से बाहर हो सकते हैं सूर्या
रिपोर्ट्स आ रही हैं कि भारतीय टी20 के कप्तान सूर्या कुमार यावद (Suryakumar Yadav) मुंबई में होने वाले आखिरी टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं। सूर्या का बल्ला पिछली 2 सीरीज से खामोश है। वह रन बनाने में लगातार नाकाम हो रहे हैं, जिसके कारण यह कहा जा रहा है।
बता दें सूर्या ने इस सीरीज के 4 मुकाबले में केवल 26 रन ही बनाए हैं। इससे पहले पिछले साल के अंत में हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के 3 मैच में भी सूर्या केवल 26 रन ही बना सके थे। सूर्या का इस प्रदर्शन के आधार पर टीम में जगह नहीं बन पा रही है जिस कारण उन्हें इस मुकाबले से ड्रॉप किया जा सकता है।
अक्षर पटेल को बनाया जा सकता है कप्तान
सूर्या की गैरमौजूदगी में मैनेजमेंट अक्षर पटेल (Axar Patel) को टीम का कप्तान बना सकती है। बता दें अक्षर पटेल इस टी20 सीरीज के उपकप्तान हैं तो अगर किसी भी स्थिती में कप्तान सूर्या टीम से बाहर जाते हैं उनकी जगह अक्षर को ही कप्तान बनाया जाएगा।
अक्षर सीरीज के चारों मैच का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने 4 मैचों में विपक्षी टीम के 6 विकेट भी झटकाए हैं। इस स्थिती में मैनेजमेंट अक्षर को कप्तान बना सकती है।
हार्दिक पांड्या को मिल सकती है उपकप्तानी की जिम्मेदारी
सीरीज के आखिरी मैच में टीम के कप्तान और उपकप्तान में बदलाव हो सकता है। अगर अगले मुकाबले के लिए टीम में बदलाव होते हैं तो उम्मीदतन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है।
बता दें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के पास टीम की कप्तानी का अच्छा अनुभव है, हार्दिक ने पहले टी20 में 16 मुकाबलों में कप्तानी की है। जिसमें हार्दिक ने टीम को 10 मुकाबलों में जीत दिलाई है।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड में 3 तो टीम इंडिया में 4 बड़े बदलाव, अंतिम टी20 मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन आई सामने