Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन टी20 बल्लेबाजों में से एक सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने हाल ही में अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में 3-0 से जीत दिलाई है। इस सीरीज के पहले ही मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई थी और आगामी समय में भी ये भारतीय टीम के साथ बतौर कप्तान जुड़ते हुए दिखाई देंगे।

अब टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ आगामी समय में टी20 सीरीज खेलनी है और इस सीरीज से पहले ही सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कप्तानी न करने का विचार कर लिया है। इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर समर्थकों के द्वारा इन्हें समर्थन में कैंपेन चलाए जा रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

Suryakumar Yadav ने कप्तानी से किया मना

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को आगामी कुछ समय तक भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई है और अब इन्होंने कप्तानी के भार को संभालने से मना कर दिया है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टीम की कप्तानी नहीं छोड़ी है। बल्कि उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने का मन किया है। सूर्यकुमार यादव आगामी समय में बूची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट खेलते हुए दिखाई देंगे और इन्हें मुंबई क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कप्तानी का भार सौंपा जा रहा था, मगर इन्होंने मना कर दिया है।

सरफराज की कप्तानी में खेलते दिखाई देंगे Suryakumar Yadav

टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को जब मैनेजमेंट के द्वारा बूची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट मेंकप्तानी करने का प्रस्ताव दिया गया, तो इन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। सूर्यकुमार यादव ने मैनेजमेंट से अनुरोध किया है कि, इस टूर्नामेंट में वो कप्तानी अनुभवी बल्लेबाज सरफराज खान को ही सौंपे रहने दें। सूर्या के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर इनके समर्थकों ने इनकी दरियादिली की तारीफ कर रहे हैं। सूर्यकुमार यादव इस टूर्नामेंट के माध्यम से दोबारा टेस्ट टीम में शामिल होने की कोशिश करेंगे।

कुछ इस प्रकार हैं आकड़े

अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के क्रिकेट करियर की तो इन्होंने टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है। इसके अलावा अन्य प्रारूप में इनका प्रदर्शन निम्न दर्जन का रहा है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए टेस्ट टीम में महज 8 रन बनाए हैं। वहीं ओडीआई में इनके नाम 37 मैचों में 773 रन बनाए हैं, जबकि टी20 में इन्होंने 71 मैचों में 2432 रन बनाए हैं।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – धोनी-पथिराना-तीक्षणा को CSK ने किया रिलीज, तो गायकवाड़ ने इन 8 खिलाड़ियों को भी टीम से निकाला

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...