सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav): टीम इंडिया को 22 जनवरी से अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है और इस सीरीज के लिए स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को सौंपी गई है। सूर्यकुमार यादव लंबे समय से टीम इंडिया के कप्तान हैं और बतौर कप्तान इन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया है। कहा जा रहा है कि, इस सीरीज के पहले मुकाबले के लिए सूर्यकुमार यादव की मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में कई बड़े बदलाव किए जा सकते हैं।
Suryakumar Yadav कर सकते हैं संजू सैमसन को बाहर
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर संजू सैमसन को चुना गया है। कहा जा रहा है कि, टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के द्वारा सीरीज के पहले मुकाबले में इन्हें प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया जाएगा और इनकी जगह पर युवा खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, संजू सैमसन की जगह पर भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जूरेल को मौका दिया जा सकता है। अब जब संजू प्लेइंग 11 में शामिल नहीं होंगे तो फिर मैनेजमेंट नए ओपनिंग पेयर के साथ मैदान में उतरते हुए दिखाई दे सकती है।
ये खिलाड़ी कर सकते हैं टीम इंडिया के लिए ओपनिंग
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की जोड़ी को रखा गया था। मगर खबरें आई हैं कि, संजू सैमसन पहले मैच की प्लेइंग 11 में भारतीय टीम के साथ नहीं होंगे तो फिर इनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी को सलामी बल्लेबाज के तौर पर चुना जा सकता है।
रिपोर्ट्स की मानें तो संजू सैमसन की जगह पर नीतीश कुमार रेड्डी को मौका दिया जा सकता है। सीरीज के पहले मैच में नीतीश कुमार रेड्डी और अभिषेक शर्मा की जोड़ी पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई दे सकती है।
सीरीज के पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
नीतीश कुमार रेड्डी, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पाण्ड्या, ध्रुव जूरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।