Suryakumar Yadav will have to give up captaincy! This player will become India's T20 captain from the Bangladesh series

Suryakumar Yadav: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टी20 कप्तान पद से हटने के बाद से ही भारतीय टी20 टीम को लीड करने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) संभाल रहे हैं और सूर्या ने अब तक भारत को जितने भी टी20 सीरीज में लीड किया है सभी में भारत को जीत हासिल हुई है।

लेकिन इसके बावजूद वह बांग्लादेश के साथ होने जा रही टी20 सीरीज में शायद ही कप्तानी करते दिखाई देंगे। तो आइए जानते हैं कि आखिर किस वजह से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से कप्तान का पद छीना जा सकता है।

कप्तान पद से हटाए जा सकते हैं Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav

मालूम हो सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बतौर कप्तान भारत के लिए रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। लेकिन जब से वह भारत के परमानेंट टी20 कप्तान बनाए गए हैं तब से बतौर बल्लेबाज उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है। अंतिम सात पारियों में वह एक भी बार 50 रन का आंकड़ा नहीं छू सके हैं। इस वजह से उन्हें कप्तान पद से हाथ धोना पड़ सकता है और उनके जगह कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) दिखाई दे सकते हैं।

हार्दिक पांड्या कर सकते हैं कप्तानी

मालूम हो की हार्दिक पांड्या भारत के सबसे बेहतरीन ऑल राउंडर्स में से एक हैं और उनका बतौर कप्तान भी भारत के लिए रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। इस वजह से उन्हें वापस से भारतीय टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है और बांग्लादेश के साथ होने वाली सीरीज में वही कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं। हालांकि ऐसा होगा या नहीं यह देखने वाली बात होगी।

अगस्त में खेली जाएगी सीरीज

मालूम हो कि इस समय भारतीय टी20 टीम (Indian T20 Team) इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है और इस सीरीज के बाद भारतीय टीम अपनी अगली टी20 सीरीज बांग्लादेश (Ind vs Ban T20 Series) के साथ खेलते दिखाई देगी। भारत और बांग्लादेश के बीच अगली टी20 सीरीज अगस्त के महीने में खेली जाएगी और यह सीरीज बांग्लादेश में होने वाली है।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया रेडी! सूर्या (कप्तान), गिल (उपकप्तान), हार्दिक, बुमराह, अर्शदीप….