Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

छिनी जायेगी सूर्यकुमार यादव की टी20 कप्तानी, अब ये खिलाड़ी बनेगा छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया का कैप्टन

Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav : चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब टीम इंडिया की नजर एशिया कप और टी20 विश्वकप पर है. टीम इंडिया इसको लेकर अभी से ही तैयारियों में जुट गई है. टीम को आने वाले दिनों में कई अहम मुकाबले खेलने हैं. लेकिन इन मुकाबलों से पहले टीम के अंदर बड़े बदलाव होने की जानकारी सामने आ रही है.

दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम में छोटे फॉर्मेट के लिए कप्तान बदले जा सकते हैं. अगर सूर्यकुमार यादव की इस फॉर्मेट से छुट्टी होती है तो ये खिलाड़ी बन सकता है टी20 फॉर्मेट में टीम का कप्तान.

सूर्यकुमार यादव की जगह ये खिलाड़ी कप्तान

Suryakumar Yadav

टीम इंडिया के टी20 विश्वकप जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव को इस फॉर्मेट का टीम इंडिया का कप्तान बनाया था. लेकिन अब जानकारी निकल कर सामने आ रही है कि सूर्यकुमार यादव से इस फॉर्मेट की कप्तानी ली जा सकती है. और टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को इसकी कमान दी जा सकती है. बता दें शुभमन गिल के नाम की चर्चा काफी लंबे समय से चल रही है.

BCCI की गिल पर नज़र

बता दें कि शुभमन गिल पर BCCI की नजर जमी हुई है. चैंपियंस ट्रॉफी में भी गिल टीम इंडिया के उपकप्तान थे. वहीं रोहित के बाद ऐसा माना जा रहा है कि गिल को टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट की कमान सौंपने जा रही है BCCI. इसके साथ ही गिल आईपीएल में गुजरात की टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं. हालाकि अभी इस बारे में BCCI ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. इसको लेकर महज़ कयास लगाए जा रहे हैं.

कैसे हैं गिल के आंकड़े

बता दें गिल ने साल 2024 में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले खेला था. वहीं गिल ने टीम इंडिया के लिए अबतक 21 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 30.42 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 578 रन बनाए हैं. वहीं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 139.27 का रहा है. गिल के नाम एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं. अब देखने वाली बात होगी कि क्या गिल को इस फॉर्मेट में कप्तानी सौंपी जाती है या नहीं.

ये भी पढ़ें: ‘ये टीम पक्का जीतेगी ट्रॉफी..’, KKR के खिलाफ पूरन-मार्श ने की तूफानी बैटिंग, तो फैंस ने लगा दी तारीफों की झड़ी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!