सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) की कप्तानी में टीम इंडिया बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। सूर्या भारत के लिए अब तक तीन सीरीज में कप्तानी कर चुके हैं और तीनों में ही भारत को जीत मिली है जबकि बांग्लादेश के खिलाफ वो चौथी सीरीज में कप्तानी कर रहे हैं और इस सीरीज को भी टीम इंडिया ने उनकी कप्तानी में अपने नाम कर लिया है। वहीं, अब ये उम्मीद की जा रही है कि सूर्या तीसरे टी20 से बाहर हो सकते हैं और खास बात ये है कि उनकी जगह कोई हार्दिक नहीं बल्कि कोई और खिलाड़ी कप्तानी कर सकता है।
तीसरा टी20 मैच नहीं खेलेंगे SuryaKumar Yadav
इस बात की किसी ने कल्पना तक नहीं की होगी कि मिस्टर 360 का बल्ला जिस तरह से टी20 में गरजता है,इससे कही ज्यादा वो खतरनाक कप्तान भी साबित हो सकते हैं। सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) की कप्तानी दिन पर दिन खतरनाक होती जा रही है।
दूसरे टी20 में जिस प्रकार से उन्होंने 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, वो ये साफ़ बताता है कि वो एक बेख़ौफ़ कप्तान हैं और वो भी तब जब आपको सीरीज पर कब्ज़ा करना है। अब उम्मीद ये जताई जा रही है कि सूर्या तीसरे टी20 से बाहर हो सकते हैं। सूर्या को तीसरे टी20 से आराम दिया जा सकता है। वहीं, वो आराम करते हैं, तो उनकी जगह किसी ना किसी को तो कप्तान बनना ही होगा। ऐसी सूरत में सबके मन में हार्दिक पांड्या ही आएँगे लेकिन हार्दिक कप्तान नहीं बनेंगे। उनकी जगह कोई और कप्तान हो सकता है।
इस वजह से हार्दिक नहीं होंगे कप्तान
सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) अगर नहीं खेलते हैं, तो हार्दिक को ही कप्तान बनाना चाहिए लेकिन कोच गौतम गंभीर शायद ऐसा ना करें। हार्दिक की फिटनेस हमेशा से ही संदेह के घेरे में रहती है और हार्दिक टीम के अहम खिलाड़ी भी हैं। ऐसे में गंभीर उनपर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहेंगे। यही कारण है कि हार्दिक पांड्या को शायद ही कप्तानी सौंपी जाए।
ऐसे में अब ये सवाल उठता है कि अगर हार्दिक भी कप्तानी नहीं करते हैं, तो किसे कप्तान चुना जाएगा क्योंकि इस सीरीज के लिए किसी को उपकप्तान बनाया ही नहीं गया है। तो इसका जवाब हम आपको बता देते हैं। हो सकता है, संजू सैमसन तीसरे टी20 में कप्तानी करते दिखाई दे दें।
क्यों संजू सैमसन लेंगे SuryaKumar Yadav की जगह?
संजू सैमसन सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) इस वजह से टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं क्योंकि उन्हें आईपीएल में कप्तानी का अच्छा अनुभव है। संजू राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं और उनकी कप्तानी में पिछले तीन सीजन में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
2022 में तो ये टीम फ़ाइनल में भी गई थी। आईपीएल में उन्होंने पूर्व दिवंगत खिलाड़ी और कप्तान शेन वार्न के कप्तानी की बराबरी भी की है। संजू ने उनके 31 मैच जीतने की बराबरी की है। अब तक वो 61 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, जिसमे से टीम को 31 में जीत जबकि 29 में हार मिली है।
ये भी पढें: तीसरे टी20 से हुई फ्लॉप बल्लेबाज संजू सैमसन की छुट्टी, कप्तान सूर्या ने इस होनहार बल्लेबाज से किया रिप्लेस