Posted inक्रिकेट न्यूज़

सूर्यकुमार यादव बांग्लादेश टी20 सीरीज में करेंगे आराम! उनकी जगह ये आईपीएल स्टार होगा कैप्टन

IPL

IPL : टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया. अब टीम इंडिया की नज़र टी20 में अपनी बादशाहत को कायम रखने पर है. टीम इंडिया को अगस्त के महीने में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 की सीरीज खेलनी हैं. टीम को इसके लिए बांग्लादेश का दौरा करना है.

वहीं इस दौरे के लिए टीम की कमान एक ऐसे खिलाड़ी को मिलने जा रही है जो आईपीएल में धमाल मचा रहा है. जानकारी निकल कर सामने आई है की इस दौरे पर टीम के नियमित कप्तान सूर्यकुमार यादव शामिल नहीं होंगे. बल्कि इनकी जगह इस टीम में टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी को एंट्री मिलने वाली है.

गिल को मिलेगी कप्तानी

IPL

टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान इस वक़्त सूर्यकुमार यादव है. रोहित के सन्यास के बाद ही बोर्ड ने सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान नियुक्त किया था. लेकिन अब बांग्लादेश दौरे पर सूर्यकुमार यादव को आराम दिया जा सकता है.

ऐसे में इस टीम की कमान टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी शुभमन गिल को दी जा सकती है. बता दें शुभमन गिल इस वक़्त कप्तानी की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. ऐसे में अगर सूर्यकुमार यादव को बैठाया जाता है तो बोर्ड शुभमन गिल की तरफ ही जायेगा.

गिल के पास है अनुभव

बता दें शुभमन गिल के पास कप्तानी का अच्छा अनुभव है. आईपीएल में गिल लगातार दो सीजन से गुजरात की टीम की कमान संभाल रहे हैं. इसके साथ ही गिल चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम इंडिया के उपकप्तान थे. बोर्ड उन्हें आने वाले समय में टीम के भावी कप्तान के रूप में देख रहा है.

ऐसा माना जा रहा है की रोहित शर्मा अगर कप्तानी छोड़ते हैं तो बोर्ड की नज़र में गिल ही आने वाले कप्तान के रूप में नज़र आ रहे हैं. गिल ने कई मौकों पर टीम की कप्तानी भी की है और अच्छा प्रदर्शन भी किया है.

कैसे हैं गिल के आंकड़ों

वहीं अगर हम गिल के आंकड़ों को भी देखें तो गिल ने टीम के लिए कई अहम परियां खेली है. गिल के टी20 अन्तराष्ट्रीय में आकड़ें काफी मज़बूत हैं. गिल ने अबतक टीम इंडिया के लिए 21 मुक़ाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 30.42 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 578 रन बनाये हैं. गिल ने इस दौरान 139.27 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की है. अब देखने वाली बात होगी कि उन्हें कप्तानी सौंपी जाती है या नहीं.

ये भी पढ़ें : बांग्लादेश ODI खेलने जाएंगे आईपीएल 2025 के 4 यंगस्टर्स, चैंपियंस ट्रॉफी के इन चार दिग्गजों की खाएंगे जगह

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!