SuryaKumar Yadav

SuryaKumar Yadav: टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टीम के लिए अब तक टेस्ट क्रिकेट में मात्र 1 मुकाबला खेला है. टेस्ट क्रिकेट में खेले एकमात्र मुकाबले में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन काफी औसतन रहा था. ऐसे में अब आज हम आपको सूर्यकुमार यादव के द्वारा रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में खेली गई एक ऐसी पारी के बारे में बताने वाले है जिसमें उन्होंने मुंबई के लिए खेलते हुए महज ही कुछ गेंदों पर दोहरा शतक लगाया है.

सूर्यकुमार यादव ने खेली थी 200 रनों की पारी

SuryaKumar Yadav

साल 2011 के रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) सीजन में खेलते हुए सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने ओड़िशा के खिलाफ हुए एक मुकाबले में 232 गेंदों पर 200 रनों की पारी खेली है. अपनी उस 200 रनों की पारी में सूर्यकुमार यादव ने 28 चौके और 1 छक्के की मदद से शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए टीम को पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 529 रनों के स्कोर तक पहुंचाया था.

SuryaKumar Yadav

 

मुंबई ने मुकाबले में पारी और 210 रनों से अर्जित की जीत

सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) के द्वारा खेली गई 200 रनों की पारी के बदौलत ही मुंबई की टीम ने पहली पारी में 529 रनों का स्कोर खड़ा किया था. वहीं उसके बाद जब ओड़िशा की टीम पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो टीम ने पहली पारी में 93 और दूसरी पारी में 226 रन बनाए थे और इस तरह से मुंबई की टीम ने मुकाबले में पारी और 210 रनों से जीत अर्जित की.

सूर्यकुमार यादव के फर्स्ट क्लास के आंकड़े है कुछ इस प्रकार

सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 84 मुकाबले खेले है. इन 84 मुकाबलो में सूर्यकुमार यादव ने 42.84 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 5656 रन बनाए है. इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 29 अर्धशतकीय और 14 शतकीय पारी खेली है.

यह भी पढ़े: 6,4,4,4,4….. धोनी की CSK में आते ही बिग बैश लीग में बल्ले से गरजा ये गेंदबाज, 8वें नंबर पर आकर 29 गेंदों में मचा डाली तबाही